20210401 200102

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) के बैनर तले पुरनाडीह परियोजना में गेट मीटिंग.

मैकलुस्कीगंज : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) के बैनर तले गुरूवार को पुरनाडीह परियोजना में भारत सरकार के चार लेबर कोड की प्रतियां को जलाया गया। साथ ही यूनियन के द्वारा परियोजना में गेट मीटिंग किया गया। इस दौरान यूनियन के वक्ताओं ने कहा की भारत सरकार का जो चार लेबर कोड श्रम कानून है वह मजदूरों के शोषण के पक्ष में है। इससे मजदूर वर्ग शोषित होगा और पूंजीपतियों को इस श्रम कानून से लाभ मिलेगा। इस श्रम कानून के लागू होने से मजदूरों का वही हश्र होगा जो राष्ट्रीयकरण के पूर्व था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वक्ताओं ने मजदूरों से अपील की इस श्रम कानून के विरोध में हर तरह के आंदोलन के लिए तैयार रहें। ताकि सरकार को इस कानून को वापस लेना पड़े। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला परिषद सह जोनल अध्यक्ष रतिया गंझु, जोनल सचिव जंग बहादुर राम, इरफान खान, एरिया सचिव दिनेश भर, संतोष मेहता, अरून पासवान, रोहित गंझु, जमशेद, अरुण कुमार सिंह, सुरेन्दर पासवान, सुनील गुप्ता, इंद्रदेव उराँव, गोपालगंज गंझू, शिवम कुमार आदि लोग शामिल थे।

खलारी, मो मुमताज़

Share via
Send this to a friend