20251108 214837

घाटशिला उपचुनाव: हेमंत-कल्पना सोरेन की संयुक्त अपील, ‘वोट दो या न दो, विकास जारी रहेगा’

जमशेदपुर : झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है। लगातार तीसरे दिन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया। आज शनिवार को आयोजित अंतिम विशाल जनसभा मऊ भंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मैदान में हुई, जहां दंपति ने संयुक्त रूप से जनता से झामुमो के पक्ष में मतदान की अपील की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश को ‘कोरा कागज’ बताते हुए कहा कि घाटशिला की जनता ही उनके भविष्य को लिखेगी। हेमंत सोरेन ने भावुक होकर कहा, “आप वोट दो या न दो, हम पुलिया-सड़कें बनाते रहेंगे। लेकिन यह चुनाव हक और अधिकार की लड़ाई है। रामदास सोरेन का सपना अधूरा नहीं रहेगा।” उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे धनबल और बाहुबल का सहारा ले रहे हैं, जबकि झामुमो स्थानीय मुद्दों पर लड़ रही है।

कल्पना सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और स्वर्गीय रामदास सोरेन को नमन करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना, कृषि ऋण माफी और बिजली बिल माफी जैसी कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख कर महिलाओं और गरीबों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “सोमेश सोरेन को वोट देकर रामदास सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि दें। यह सहानुभूति का नहीं, विकास और स्वाभिमान का चुनाव है।” इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं जैसे अधूरे सड़क प्रोजेक्ट, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और शिक्षा के मुद्दों को उठाते हुए उनके समाधान की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

जनसभा में झारखंड सरकार के कई मंत्री जैसे दीपक बिरुआ, सुदिव्य सोनू, विधायक संजीव सरदार, सांसद महुआ माझी, जोबा माझी और अन्य प्रमुख नेता मंच पर उपस्थित थे। हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने नारों और तालियों से नेताओं का स्वागत किया। एक स्थानीय युवा कलाकार ने कल्पना सोरेन को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हस्त निर्मित तस्वीर भेंट की, जो सभा का भावुक क्षण साबित हुआ।

यह उपचुनाव स्वर्गीय रामदास सोरेन के निधन के कारण रिक्त हुई सीट पर हो रहा है, जिसमें 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे। 3 नवंबर से शुरू हुए प्रचार अभियान में हेमंत-कल्पना दंपति ने मुसाबनी, गलुडीह, दामपाड़ा समेत कई स्थानों पर सभाएं की, जिससे झामुमो का उत्साह चरम पर है। विपक्षी भाजपा ने भी अपने दिग्गजों को उतार दिया है, लेकिन स्थानीय मुद्दों पर झामुमो का दबदबा दिख रहा है।

Share via
Send this to a friend