Screenshot 2023 09 21 14 21 18 92 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

Giridih : पांच करोड़ की लूटकांड में गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी करीब 87 लाख बरामद

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Giridih : पांच करोड़ लूटकांड मामले में गिरिडीह पुलिस को दूसरी बार मिली सफलता, 87 लाख बरामद

गिरिडीह

जमुआ थाना इलाके के बाटी मोड के समीप तीन माह पहले हुए पांच करोड़ लूट कांड में गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल किया है। एक साथ तीन एसडीपीओ और करीब दर्जन भर पुलिस कर्मियों ने दूसरी बार कई राज्यों में छापेमारी कर 87 लाख बरामद करने में सफलता पाया है। तो इस लूटकांड के मास्टर माइंड हजारीबाग के बरही निवासी खिरोधर साहू उर्फ गुलाब साहू और इसके साथी मुन्ना रविदास को दबोचने के साथ एक स्क्रिपियो गाड़ी को जब्त करने में सफल रही। बुधवार की रात मिले सफलता के दूसरे दिन गुरुवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ नौशाद आलम, एसडीपीओ मुकेश महतो, साइबर डीएसपी संदीप सुमन और डीएसपी संजय राणा ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दिया।

एसपी ने बताया कि इस कांड के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए लगातार छापेमरी की जा रही थी. मास्टरमाइंड को पकड़ना था. ऐसे में विशेष टीम काम कर रही थी. टीम देश के विभिन्न राज्यों में जा चुकी थी. टीम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई तक जा चुकी थी. इस बीच सूचना मिली कि खिरोधर तमिलनाडु राज्य अंतर्गत कन्याकुमारी में छिपा है. इस सूचना पर गिरिडीह पुलिस की टीम कन्याकुमारी भी पहुंची. यहीं से खिरोधर को गिरफ्तार किया गया. बताया कि अभी तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से सजग है और कोई भी अपराधी बच नहीं सकता.

Share via
Send this to a friend