giridih

Giridih: शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Giridih : शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप, विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने जमकर किया हंगामा, विद्यालय के गेट पर दिया धरना, मौके पर पहुंची पुलिस

सरिया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परासिया में छात्राओं पर छेड़छाड़ करने के आरोप में विद्यालय के शिक्षक के विरुद्ध जमकर हंगामा किया गया. गुरुवार की सुबह ही सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्रा तथा अभिभावक विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर बैठे गए. इस बीच विद्यालय के शिक्षक अपनी ड्यूटी पर पहुंचे. परंतु लोगों ने गेट का दरवाजा खोलने से साफ मना कर दिया. छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय के एक शिक्षक भागीरथ राणा जिनकी सेवानिवृत्ति इसी वर्ष सितंबर माह में होने वाली है उनके द्वारा द्वारा बीते 19 जुलाई को एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया गया था. जबकि अन्य छात्राओं के साथ भी उनकी कुदृष्टि थी. जिसके विरुद्ध ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह जमकर बवाल काटा. आरोपी शिक्षक मुर्दाबाद, विद्यालय के शिक्षक मुर्दाबाद, विद्यालय प्रबंधन समिति हाय हाय, विद्यालय के शिक्षक होश में आओ, सहित कई नारे लगा रहे थे. वहीं सूचना मिलने पर सरिया थाना प्रभारी विमलेश कुमार महतो सदल बल पहुंचे तथा स्थिति की जानकारी ली. मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया.परंतु भुक्तभोगी छात्राओं व अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी होने तक विद्यालय के दरवाजे पर धरने पर बैठे ही रहने की बात कही. जिसका विरोध पीड़ित छात्रा ने उसी समय किया था.घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों को भी दी गई थी. परंतु शिक्षकों ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया.इसके लिए पीड़ित छात्रा पर दबाव बनाया जाने लगा.परंतु पीड़ित छात्रा द्वारा घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी गई. उसके परिजन घर से बाहर रहते थे. वहां से आने के बाद मामले को गांव के अन्य समाजसेवियों के बीच रखा गया. जिसके विरोध में लोग एकजुट हुए तथा शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विद्यालय के गेट पर धरने में बैठ गए.फिलहाल ग्रामीणों में आक्रोश है. पुलिस भी मोर्चा संभाले हुए है.

 

Share via
Send this to a friend