शहर के नगर भवन के समीप से चोरी हुए छड़ लोड वाहन को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने जमुई से किया जब्त।
दिनेश
गिरिडीह: गिरिडीह शहर के व्हिटटी बाजार से चोरी हुए छड़ लोड मालवाहक वाहन को नगर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर जमुई जिले के चकाई थाना इलाके से बरामद करने में सफलता पाया। वही एक संदिग्ध से भी नगर थाना पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने की बात कही जा रही है। वैसे गाड़ी बरामदगी के अलावे पुलिस को चोरी किया गया छड़ बरामद नही हो पाया है। तो नगर थाना पुलिस का दावा है कि जल्द ही छड़ को बरामद कर लिया जाएगा। इधर घटना को अंजाम देने वालो की जल्द गिरफ्तारी का भी दावा किया।
बीते बुधवार को छड़ लोड मालवाहक वाहन के चोरी की घटना सामने आने के बाद से नगर थाना पुलिस की नींद उड़ गई थीं।
जानकारी के अनुशार गिरिडीह नगर थाना पुलिस समेत तीन अलग-अलग टीम में शामिल अधिकारियों और जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सारा दिन छापेमारी किया। इसी दौरान बुधवार की देर शाम जब नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी समेत तीनो टीम ने चकाई इलाके को तलाशना सुरु किया। इसी बीच पुलिस को चकाई इलाके में एक सुनशान जगह में चोरी हुए गाड़ी से छड़ उतरने की सूचना मिली। तो पुलिस टीम भी सुनशान जगह पहुंची। लेकिन सुनशान जगह पर चोरी के छड़ उतरने के बाद वाहन को लेकर एक आरोपी फरार होने लगा। पुलिस को आते देख आरोपी ने मालवाहक वाहन को जब्त कर लिया। लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बताते चले कि मंगलवार को गिरिडीह के मोंगिया स्टील फॅक्टट्री से टाटा 407 में करीब 5 टन छड़ लोड हो कर जमुई के चकाई थाना के नमन ट्रेडर पास जाने के लिए फॅक्टट्री से निकला था। मोंगिया स्टील से छड़ लोड कर। मालवाहक वाहन को जमुई के चकाई के नमन ट्रेड्स के नितेश कुमार के दुकान जाना था। इसी दौरान गाड़ी मालिक बिक्की शाव के सुझाव पर चालक ने गाड़ी को नगर थाना के समीप खड़ा कर सोने चला गया। वहीं दूसरे दिन जब चालक गाड़ी लेने पहुंचा। तो छड़ लोड कर फरार होने में सफल रहा।