IMG 20250121 WA0065

आपदा प्रबंधन विभाग आपदा प्रबंधन विभाग से खर्च हुए 1300 करोड़ का हिसाब ढूंढ रही सरकार, बीजेपी ने लगाया आरोप।

भारतीय जनता पार्टी में राज्य सरकार पर 1300 करोड़ के हिसाब पर लगाए गंभीर आरोप ।

IMG 20250121 WA0065
Government is looking for account of Rs 1300 crore spent from Disaster Management Department, BJP alleged.

रांची:भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में एक बार फिर से हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक अमित मंडल ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार ने 1300 करोड रुपए खर्च कर दिए हैं जिसका कोई ऑडिट रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 700 करोड रुपए विभिन्न जिलों को आपदा से निपटने के लिए खर्च बताया गया लेकिन उस राशि का सरकार के पास कोई लेखा-जोखा नहीं है। इसी तरह से कृषि विभाग में भी लगभग 600 करोड रुपए का लेखा-जोखा सरकार के पास नहीं है। प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार आपदा में अवसर तलाशने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन और विभिन्न योजनाओं की राशि को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाई जा रही है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के मंत्री को जवाब देना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via