Hazaribagh News:-50 राउंड हुई फायरिंग, पांच उग्रवादी भागे, एक गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

Hazaribagh News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

हजारीबाग और रांची सीमावर्ती जंगलों में आज पुलिस और टीपीसी के उग्रवादियों के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों पक्षों ने 50 राउंड से अधिक गोलाबारी की। डमरू के जंगल में मुठभेड़ की यह घटना हुई। पुलिस की संख्या कम होने का एहसास होने पर पांच आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान घटनास्थल से भाग गए, लेकिन एक आतंकवादी को पकड़ लिया गया। हाल ही में हिरासत में लिए गए एक उग्रवादी से पूछताछ की जा रही है। भागने वालों में टीपीसी पहाड़ी के एरिया कमांडर रामेश्वर महतो और पांच अन्य उग्रवादी शामिल हैं। वहां शंकर कुमार महतो नामक उग्रवादी को पकड़ा गया।

ऐसे हुई मुठभेड़ 

हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चतुर्थ के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य एरिया कमांडर पहाड़ी उर्फ ​​रामेश्वर महतो, विक्रम उर्फ ​​मुनेश्वर गंझू, गुरुदेव, प्रताप उर्फ ​​दिवाकर हजारीबाग की सीमा पर स्थित डमरू जंगल में सक्रिय हैं. हजारीबाग और रांची जिले। किसी महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देने के लिए और भी सदस्य जुटे हैं। इस ज्ञान के जवाब में, हजारीबाग जिला बल और रांची जिला बल ने कार्य करने के लिए सहयोग किया।

दो टीम ने करवाई को अंजाम दिया 

पुलिस के अनुसार, दोनों जिलों की टीमों ने विभिन्न कोणों से जंगल की घेराबंदी की। पुलिस बल को घिरा देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी फायरिंग की। उग्रवादी जंगल का उपयोग करते हुए भागने लगे, जिससे पुलिस बल को करारा झटका लगा। पुलिस ने इस दौरान उग्रवादी समूह के सदस्य शंकर कुमार महतो का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। वह रांची के बुडमू धवाया में रहता है।

कई चीजे बरामद हुई 

जवाबी कार्रवाई के दौरान उग्रवादी के भाग जाने के बाद उसका पीछा किया गया। तलाशी के दौरान वहां से एक प्लास्टिक का तिरपाल, एक पुराना स्लीपिंग बैग और दो खाली डिब्बे मिले। यह अब पुलिस के कब्जे में है। जिला बल के छापेमारी दल के दोनों सदस्य सुरक्षित हैं।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Share via
Share via