HEMANT SOREN

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( HEMANT SOREN ) का खतियानी जोहार यात्रा गढ़वा में ऐतिहासिक रहा।

विनय पांडये / गढ़वा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( HEMANT SOREN ) का खतियानी जोहार यात्रा गढ़वा में ऐतिहासिक रहा। गढ़वा जिले से लाखो की संख्या में जेएमएम के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को सुनने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे थे जिनपर हेलीकाप्टर से फूलो की बारिस हो रही थी पूरा गढ़वा शहर दस घंटे के लिए अस्त व्यस्त हो गया। इस दौरान भीड़ को सँभालने के लिए पुलिस के पसीने छूट रहे थे शहर के माझीयाओ मोड़ से लेकर नवादा मोड़ और टंडवा में अप्रत्यसित भीड़ उमड़ी थी।

गढ़वा में बिहारी व भोजपुरी मगही भाषियों ने खतियानी जोहर यात्रा का सम्मान रखा,CM हेमंत गुड़ खाकर गुलगुले से परहेज ना करें

स्टेज पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख का मंच पर कार्यकर्ताओ ने फूल मलाओ से स्वागत किया। मंत्री बादल पत्रलेख ने कहाकि यह भीड़ बताने को काफ़ी है की यहां मुख्यमंत्री जी को आपार समर्थन मिल रहा है क़ृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहाकि हमारी सरकार ने कई ऐसी योजना लागु किए है जो आज तक के इतिहास में नहीं हुआ था हमारे विभाग में ही देख लीजिये आज मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है

Love Jihad : हिंदू लड़की से धर्म बदल कर मुस्लिम युवक शादी कर रहा था शादी पुलिस को देखते हुआ फरार ,पुलिस की वर्दी पहन कर गरीब हिन्दू परिवार को धमकाता था

इन्सुरेंस हो रहा है अब लोगो को काम मिल रहा है। वहीँ स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहाकि हम काम पर विश्वास करते है नाम पर नहीं जिसका जीता जागता उदाहरण है गढ़वा का टाउन हॉल का मैदान आज आप जिधर नजर दौड़ाएगे सिर्फ विकास ही नजर आएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहाकि पिछली सरकार नालायक सरकार थी बच्चो के लिए बीस वर्षो में कुछ नही किया आज हम उनके लिए ट्यूशन का भी फीस देने का प्रावधान कर रहे है।

Share via
Send this to a friend