20260111 194800

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नौजवानों को दिया बड़ा संदेश: “आप एक कदम बढ़ें, सरकार 10 कदम आगे ले जाएगी”

रांची : झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के अवसर पर टाना भगत इनडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक भव्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि “बाबा आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके आदर्श, विचार, संघर्ष, त्याग और बलिदान हमेशा जीवंत रहेंगे।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री ने भावुक होकर कहा, “हम गुरुजी के सिपाही हैं। आप एक कदम बढ़ें, सरकार आपको 10 कदम आगे ले जाएगी। यह हमारा वादा है।” उन्होंने झारखंड की धरती को वीर-शहीदों की धरती बताते हुए भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू और दिशोम गुरु शिबू सोरेन जैसे महान व्यक्तित्वों का स्मरण किया, जिन्होंने जल-जंगल-जमीन की रक्षा और अलग राज्य के आंदोलन में अपना जीवन समर्पित कर दिया।

शिक्षा और युवा सशक्तिकरण पर जोर

मुख्यमंत्री ने बताया कि झारखंड देश का पहला राज्य है जो गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत महज 4% सामान्य ब्याज दर पर 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध करा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 2430 विद्यार्थियों को लाभ मिल चुका है। आज के कार्यक्रम में 55 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपये के शिक्षा ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

उन्होंने नौजवानों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और दूसरों को भी जागरूक करें। “हम आपको सिर्फ सरकारी नौकरियों के भरोसे नहीं खड़ा करना चाहते, बल्कि ऐसी स्थिति में लाना चाहते हैं जहां आप देश-दुनिया की किसी भी प्रतिस्पर्धा में अव्वल साबित हो सकें।”

प्रमुख घोषणाएं और शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ/वितरण किया:

* पब्लिक डैशबोर्ड और एनआईटी जमशेदपुर द्वारा विकसित एआई आधारित चैटबॉट का शुभारंभ – सरकारी योजनाओं की जानकारी और सहभागिता बढ़ाने के लिए।
* सीएम फैलोशिप एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत 23 रिसर्च स्कॉलर्स को 25-25 हजार रुपये मासिक स्कॉलरशिप प्रदान की गई (कुल 52 स्कॉलर्स चयनित)।
* द ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम का शुभारंभ – स्नातक/स्नातकोत्तर छात्रों के लिए 17 हजार इंटर्नशिप के अवसर, जिसमें 10 हजार रुपये प्रोत्साहन स्टाइपेंड और 2 महीने की ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने का मौका मिलेगा। छात्र पारंपरिक ज्ञान, लोक कला और नवाचारों की पहचान कर विलेज नॉलेज रजिस्टर तैयार करेंगे।
* बोकारो में मास्टर सोबरेन मांझी जिला पुस्तकालय और गुरूजी रात्रि पाठशाला का उद्घाटन।
” गुरूजी वाटिका का ऑनलाइन शुभारंभ – बुजुर्गों के लिए समर्पित।

लाभार्थियों की भावुक प्रतिक्रिया

कार्यक्रम में लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। आईआईआईटी रांची के छात्र सुखदेव महतो ने कहा, “इस योजना से मेरा डॉक्टरेट पूरा होने जा रहा है।” वहीं ऋषिका (एक्सआईएसएस, रांची) ने कहा, “आर्थिक दबाव खत्म हुआ और सपने पूरे करने की ताकत मिली।”

मुख्यमंत्री का संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे पूर्वजों ने अलग राज्य दिया, अब इसे सजाने-संवारने की जिम्मेदारी हमारी है। राज्य में अपार संभावनाएं हैं – खनिज, पर्यटन, शिक्षा, खेल। सभी के सहयोग से ही हम झारखंड को अग्रणी राज्य बना सकते हैं। हर बच्चा शिक्षित हो, यही हमारा लक्ष्य है।”

Share via
Share via