हमारी सरकार बनी तो घुसपैठियो के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी
*हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी की आक्रोश रैली*
झारखंड में 23 अगस्त को बीजेपी की युवा मोर्चा युवा हेमंत सरकार के युवाओ के साथ वादाखिलाफी पर युवा आक्रोश रैली निकालेगी । बीजेपी का आरोप है की पिछले चुनाव में हेमंत सोरेन ने अपने चनाव मेनिफेस्टो में कहा था की हेमंत सोरेन की सरकार बनती है तो बेरोजगार स्नातक युवाओं को 5 हजार और PG किये हुए को 7 हजार स्टेपन महीना मिलेगा लेकिन आज तक किसी भी युवा को एक रुपया नही मिला । इस लिए युवा में आक्रोश है और यह आक्रोश 23 अगस्त को दिखाई देगा ।आज बीजेपी के सांगठनिक बैठक में यह निर्णय लिया गया ।
इस दौरान हेमंत विश्व शर्मा ने यह भी कहा की अगर बीजेपी की सरकार झारखंड में बनती है तो घुसपैठियो के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी । इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश के नेता और गृह मंत्री के बीच तीन घंटे तक दिल्ली में बैठक हो चुकी है ।