आप भी अगर गाड़ी खरीद रहे है तो सतर्क हो जाए 20 लाख रूपये की गाड़ी खरीदकर रोज शोरूम के चक्कर लगा रहे है

आप भी अगर गाड़ी खरीद रहे है तो सतर्क हो जाए 20 लाख रूपये की गाड़ी खरीदकर रोज शोरूम के चक्कर लगा रहे है

रिपोर्ट – अनुशील ओझा
आप भी अगर गाड़ी खरीद रहे है तो सतर्क हो जाए । आप भी चौक गए होने की गाड़ी लेने में किस बात की परेशानी। जी है रांची लेक रोड के रिपब्लिक हुंडई में कुछ ऐसा मामला सामने आया है जिससे आप को जान लेना काफी जरुरी है। दरअसल आरोप है रिपब्लिक हुंडई से कोडरमा के हर्षित छाबड़ा ने गाड़ी खरीदी लेकिन गाड़ी महज तीन दिनों में ख़राब हो गयी जब उन्होंने शोरूम में गाड़ी को वापस करने के लिए कप्लेन किया तो रिपब्लिक हुंडई ने अपना पल्ला झाड़ लिया और बताया की ये काम सेल्स का नहीं बल्कि सर्विस डिपार्टमेंट का है।
इन्हे भी पढ़े :- मुख्यमंत्री के छोटे भाई बसंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की मांग क्यूं आया अचानक रघुवर दास को बसंत सोरेन पर प्यार
ऐसे में अब हर्षित छाबड़ा एक महीने से कोडरमा से रांची चक्कर लगा रहे है लेकिन कोई उनकी नहीं सुन रहा है। हर्षित छाबड़ा का आरोप है की गाड़ी के पार्ट्स भी पुराने है जिसका उन्होंने फोटो भी दिया है।
WhatsApp Image 2021 09 25 at 6.59.49 PM
ये फोटो उन्होंने सर्विसिंग के दौरान ली थी। आरोप यह भी है की हुंडई के सरिस डिपार्मेंट ने नई गाड़ी को तीन बार बनाया जिसके बाद भी गाड़ी कुछः किलोमीटर चलने के बाद ख़राब हो गया अब गाड़ी महीने भर से शोरूम के सर्विस सेंटर में पड़ा है लेकिन कंपनी के कोई भी अधिकारी उनसे ठीक से बात तक नहीं करते है। बात को लेकर उन्होंने कंपनी कोई कई मेल भी किया है लेकिन अभी तक उस पर को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। अब वो 20 लाख रूपये की गाड़ी खरीदकर रोज शोर्रोम के चक्कर लगा रहे है ताकि उन्हें नई गाड़ी मिल जाये।
इन्हे भी पढ़े :- सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, परीक्षा देने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे बिद्यार्थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Share via