IMG 20201231 WA0037

पुलिस विभाग और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाई में चार एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया गया नष्ट.

चतरा, चन्द्रेश शर्मा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चतरा : प्रतापपुर थाना पुलिस एवं वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुबा गांव में लगे लगभग चार एकड़ अफीम की खेती को नष्ट कर दिया।इस अभियान में 4 ट्रैक्टर लगाए गये थे।जिससे अफीम लगे खेत की जुताई कर उसे नष्ट कर दिया गया।हालांकि अफीम की खेत तक पुलिस के पहुंचने के पहले ही खेती करने वाले किसान पुलिस की गाड़ी देख भाग खड़े हो गये। जानकारी के अनुसार कुबा, सिकारपुर,बामी, के आलावा अन्य गांवों में भी अफीम की खेती होती है।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
कार्रवाई के सम्बंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर रंजीत रौशन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुबा गांव में भारी मात्रा में अफीम की खेती लगी हुई है।उन्होंने कहा कि इसी सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों एवं प्रतापपुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर 4 ट्रैक्टर से जुतायी कर लगभग 4 ऐकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि अभी भी थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी मात्रा में अफीम की खेती की सूचना मिल रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी अफीम की खेती को नष्ट करने की कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत रौशन के साथ थाना प्रभारी नइम अंसारी, सहायक अवर निरीक्षक नरेन्द्र मेहता,रवी रंजन कुमार,निवास सिंह, निर्मल कुमार सिंह, एवं सभी वनरक्षी और होमगार्ड के जवान शामिल थे।

Share via
Send this to a friend