IMG 20210419 WA0096

राज्य की चिकित्सा व्यवस्था को देखते हुए झारखण्ड में 21 से 25 तक सेल्फ लाॅकडाउन का आहवान.

राँची : कोविड के बढते प्रसार के साथ ही राज्य में चिकित्सकीय सुविधा के अभाव को देखते हुए प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों व प्रोफेशनल्स की प्रतिनिधि संस्था फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज द्वारा प्रदेश के सभी सदस्यों, सम्बद्ध संस्थाओं व जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स से झारखण्ड में बुधवार, दिनांक 21 अप्रैल से रविवार, दिनांक 25 अप्रैल तक सेल्फ लाॅकडाउन लगाने की अपील की गई। यह कहा गया कि सभी व्यापारिक संगठन अपने स्तर से अपने सदस्यों को सेल्फ लाॅकडाउन के लिए प्रेरित करें और अपने घरों में रहें ताकि प्रदेश में कोविड संक्रमण के बढते चेन को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान आवश्यक सेवाएं बाधित नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाय। स्मरणीय है कि इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन, रांची चैप्टर ने भी माना कि झारखण्ड में वर्तमान में लाॅकडाउन लगाना अत्यावश्यक है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा ने कहा कि राज्य में संक्रमण की चेन को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ही प्रदेश में सेल्फ लाॅकडाउन की पहल की गई है। जब सबसे ज्यादा जरूरत है, तब यदि सरकार फैसला नहीं ले रही है, ऐसे में अब व्यापारी समाज को स्वतः फैसला लेने का वक्त है। उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों से आग्रह किया कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए आप स्व-अनुशासन का उदाहरण पेश करते हुए अपने प्रतिष्ठान में सेल्फ लाॅकडाउन की पहल करें और जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। चैंबर द्वारा 25 अप्रैल को पुनः स्थिति की समीक्षा कर, आगे की रणनीति पर निर्णय लिये जायेंगे। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की सोसायटी स्तर पर लोग ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की उपलब्धता रखें ताकि आकस्मिक स्थिति में लोगों की जान बचाई जा सके। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से सभी अस्पतालों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की भी अपील की।

इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन, रांची चैप्टर के अध्यक्ष डाॅ0 शंभू प्रसाद सिंह एवं सचिव डाॅ0 सुधीर कुमार ने कहा कि वर्तमान स्थिति भयावह है, इसलिए हमने झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स से राज्य में मजबूती से लाॅकडाउन लगाने का सुझाव दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि महामारी से लोगों को बचाने के लिए हमारे डाॅ0, नर्सिंग स्टाॅफ दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। लोगों से भी उन्होंने अपील की कि आप ऑक्सीजन, दवाई की कमी को लेकर उहापोह की स्थिति ना बनायें, हमारे डाॅक्टर वर्तमान स्थिति को संभालने में सक्षम हैं, इसलिए सावधानी के साथ संयम बनाये रखें। आईएमए के सह सचिव डाॅ0 अजीत कुमार ने कहा कि राज्य में संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए लाॅकडाउन अतिआवश्यक है। लाॅकडाउन की इस अवधि में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करा ली जायें ताकि हमलोग लोगों के जानमाल की रक्षा कर स्थिति को पुनः सामान्य बना सकें।

चैंबर अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ऐसे समय में जब डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाॅफ दिन-रात सेवाएं दे रहें हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना और उनका मनोबल बढाना जरूरी है। प्रशासन को चिकित्सकीय व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए आईएमए से वार्ता करनी चाहिए क्योंकि चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु उनके सुझाव काफी महत्वपूर्ण हैं। विदित हो कि इस मामले पर आज चैंबर भवन में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा के अलावा महासचिव राहुल मारू, इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन, रांची चैप्टर के अध्यक्ष डाॅ0 शंभू प्रसाद सिंह, सचिव डाॅ0 सुधीर कुमार, सह सचिव डाॅ0 अजीत कुमार के अलावा चैंबर उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, राहुल साबू, संजय अखौरी एवं सदस्य अजय भण्डारी उपस्थित थे।

Share via
Send this to a friend