Jharkhand Board:-14 मार्च से पांच अप्रैल तक, 10 वीं के 26237 और 12 वीं के 24702 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

Jharkhand Board

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है। उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय सभागार में बैठक कर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसपी (ग्रामीण) मुकेश लुणायत, एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक, डीईओ निर्मला बरेलिया, डीपीआरओ रोहित कुमार, डीएसई निशु कुमारी, सभी बीडीओ एवं सीओ, एसडीओ (शिक्षा)आशीष पांडेय तथा धालभूम अनुमंडल के केन्द्राधीक्षक मौजूद रहें।

10वीं की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है, जो 03 अप्रैल तक चलेगी वहीं इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होकर 05 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 46 जोनल दंडाधिकारी व 101 स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई हैं ।

सभी परीक्षा केन्द्रों में विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर दण्डाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेंगी। डीईओ ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी। उपायुक्त ने भी जैक द्वारा जारी निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने की बात कही।

73 परीक्षा केन्द्रों पर 10 वीं तथा 29 केन्द्रों पर होगी इंटर की परीक्षा : धालभूम अनुमंडल में 10वीं बोर्ड के लिए 47 परीक्षा केन्द्र तथा इंटर के लिए 19, वहीं घाटशिला अनुमंडल में 10वीं के लिए 25 तथा इंटर के लिए 10 परीक्षा केन्द्र होंगे। पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक 10 वीं की परीक्षा तथा दूसरी पाली में दोपहर 02:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक इंटर की परीक्षा आयोजित होगी। इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे जिले से 26237 परीक्षार्थी तथा 12वीं में 24702 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। उपायुक्त ने सभी केंद्राधीक्षकों से कहा कि किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए। औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा के लिए नियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन कराएंगे। परीक्षा केंद्रों में कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों का आईडी कार्ड होना जरूरी हैं। किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर न हो, अगर ऐसा होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों में पेयजल की उपलब्धता, ओआरएस घोल रखने का निर्देश दिया गया। किसी परीक्षा केन्द्र में बेंच डेस्क, शौचालय, बिजली, पेयजल आदि की समस्या हो तो तत्काल संबंधित बीईईओ से संपर्क कर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया।

 

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via