20250630 165242

सिमडेगा में झामुमो ने हुल दिवस पर शहीद सिद्धो-कान्हो को किया नमन

शंभू कुमार सिंह

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा सिमडेगा में हुल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि 1855 में अंग्रेजों के जुल्म, शोषण और अत्याचार के खिलाफ “हमारी माटी छोड़ो” का नारा बुलंद कर संघर्ष और बलिदान की गाथा लिखने वाले अमर शहीद सिद्धो-कान्हो को याद करने का यह विशेष दिन है। उन्होंने कहा कि आज जब देश आजाद है और लोकतंत्र में हमारा विश्वास है, तब इन शहीदों का बलिदान हर किसी को प्रेरित और रोमांचित करता है।

झामुमो जिला सचिव मो. सफीक खान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 30 जून को हुल दिवस मनाकर इन महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी जाती है। उनके जन्म स्थल भोगनाडीह में श्रद्धापूर्वक हुल की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना, जिला सचिव मो. सफीक खान, जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाइक, जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, केंद्रीय समिति सदस्य नोवस केरकेट्टा, संजू डांग, सुनील खेस, नुसरत खातून, प्रफुल्लित डुंगडुंग, मो. इरशाद, रोशप्रतिमा सोरेन, किशोर डांग, साबिर अंसारी, मो. सेराजुद्दीन, नगर अध्यक्ष मो. अनस आलम, किशोर केरकेट्टा, अनिल तिर्की, ऑस्कर डांग, कोलेबिरा सचिव ब्रिस डूंगडुंग, वकील खान, बीरेंद्र बाड़ा, कुंदन कुमार रजक, मो. मिस्टर, मो. इकबाल, सुशील टोप्पो, विपिन कुल्लू, शकील अहमद, बीरबल महतो, कमल यादव, एंथन सुरीन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via