भोगनाडीह लाठीचार्ज: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘यह घटना हेमंत सरकार का पतन का कारण बनेगी
भोगनाडीह लाठीचार्ज: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘यह घटना हेमंत सरकार का पतन का कारण बनेगी
साहिबगंज, 30 जून : झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भोगनाडीह में हूल दिवस के दौरान पुलिस लाठीचार्ज और आंसू गैस के प्रयोग की घटना को ‘बर्बर’ और ‘निंदनीय’ करार देते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है। मरांडी ने इस घटना को अंग्रेजी शासन की क्रूरता से जोड़ते हुए इसे आदिवासी समाज के खिलाफ अन्याय का प्रतीक बताया।
मरांडी ने कहा, “हूल क्रांति की पावन भूमि पर सिद्धो-कान्हू के वंशजों को एक बार फिर अपने अधिकारों और अस्मिता की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा। इस बर्बर लाठीचार्ज में कई ग्रामीण घायल हुए हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने साहिबगंज एसपी से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली और इसे अंग्रेजी हुकूमत की याद दिलाने वाला बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार घुसपैठियों के इशारे पर काम कर रही है और नहीं चाहती कि झारखंड का आदिवासी समाज अपने गौरवशाली इतिहास और बलिदानों से प्रेरणा लेकर संगठित हो। मरांडी ने चेतावनी दी, “जिस तरह सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो ने हूल क्रांति से अंग्रेजी सत्ता की नींव हिलाई थी, वैसे ही भोगनाडीह की यह दमनकारी घटना हेमंत सरकार के पतन का कारण बनेगी।”
यह घटना सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बनी हुई है, और मरांडी ने आदिवासी समाज से एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया है।