भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं
Team Drishti
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज से दो दिन तक चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं करेंगे. इसके अलावा वे एनडीए के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख के अनुसार भाजपा अध्यक्ष 20 अक्टूबर को किला मैदान, बक्सर में दोपहर एक बजे तो तीन बजे महाराजा कॉलेज मैदान, आरा में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शहीद भवन चौक, आरा के एक होटल में एनडीए नेताओं के साथ बैठक लेंगे.इसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधान सभा प्रभारी, विस प्रत्याशी, विस विस्तारक, संयोजक, जिला स्तरीय संगठन पदाधिकारी आदि के अलावा एनडीए के सभी गठबंधन के विधानसभा क्षेत्र से पांच-पांच प्रमुख लोग शामिल होंगे. अगले दिन 12:50 बजे बड़ा रमना मैदान, बेतिया तो तीन बजे मोतिहारी के पिपरा विस क्षेत्र, चकिया में सभा को संबोधित करेंगे.