जेएससीए चुनाव: सुबह 9:00 बजे से मतदान संपन्न, 15 सीटों के लिए वोटो की गिनती जारी शाम 5:00 बजे आएगी परिणाम।
जेएससीए चुनाव: सुबह 9:00 बजे से मतदान संपन्न, 15 सीटों के लिए वोटो की गिनती जारी शाम 5:00 बजे आएगी परिणाम।

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की प्रबंधन समिति के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रविवार को होने वाले इस चुनाव में सुबह 9:00 बजे से उम्मीदवार अपने मताधिकार का प्रयोग बड़े पैमाने पर किया, मतदान का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2:00 तक संपन्न हुआ। वही मतगणना दोपहर 2 बजे से जेएससीए स्टेडियम में शुरू होगी और परिणाम शाम के 5 तक आने की संभावना है। अब तक 640 वोटिंग हो चुका है,
इस बिच चुनाव मैदान में दो प्रमुख टीमें हैं—एक का नेतृत्व अजय नाथ शाहदेव कर रहे हैं, वहीं दूसरी टीम का नेतृत्व एसके बेहरा कर रहे हैं। दोनों ही गुटों ने अपने-अपने 15-15 उम्मीदवार उतारे हैं। कुल 718 मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे।
इस दौरान हमने मतदाताओं से बातचीत जिसमें तमाम मतदाताओं का कहना है कि इस बार वे क्रिकेट को ध्यान में रखकर वोट कर रहे हैं। मतदाता वितरण की बात करें तो रांची सबसे आगे है, जहां 240 से अधिक वोटर हैं। जमशेदपुर में लगभग 200, चाईबासा और धनबाद में करीब 30-30, बोकारो में 25 और अन्य जिलों से लगभग 193 मतदाता हैं।