कोलकाता STF और झारखंड ATS ने बोकारो में अवैध हथियार और शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
राकेश शर्मा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स (STF), रांची ATS, बेरमो थाना और गांधीनगर थाना की संयुक्त टीम ने गुरुवार शाम बोकारो जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में जरीडीह बाजार के कावेरी मैरिज पैलेस और उसके सामने स्थित गोदाम पर छापेमारी कर एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब और बियर पैकेजिंग सामग्री भी बरामद की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 6 निर्मित पिस्तौल, 18 अर्ध-निर्मित पिस्तौल, और बैरल बनाने के सामान सहित हथियार निर्माण के उपकरण जब्त किए। इसके अलावा, अवैध शराब और बियर के खाली डिब्बे और रैपर भी बरामद किए गए। सूत्रों के अनुसार, इस फैक्ट्री से निर्मित हथियार बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजे जा रहे थे। यह अवैध कारोबार मैरिज पैलेस की आड़ में रिहायशी इलाके में लंबे समय से चल रहा था।
कोलकाता STF के सब-इंस्पेक्टर सप्त ऋषि बॉस ने अनौपचारिक रूप से बताया कि इस ऑपरेशन में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक बिहार के मुंगेर और दूसरा खगड़िया जिले का निवासी है। हालांकि, इस फैक्ट्री का मुख्य सरगना सूरज साव मौके से फरार हो गया। कोलकाता STF को पहले से ही इस अवैध गन फैक्ट्री की जानकारी मिल रही थी, और पूर्व में धनबाद के महुदा में भी STF की सूचना पर एक अन्य गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था।
इस कार्रवाई में शामिल बेरमो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह और अन्य STF पुलिसकर्मियों ने आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया। पुलिस अब फरार सूरज साव की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क के तार और कहां-कहां जुड़े हैं।



