deoghar unique marrige

झारखंड के एक लड़की का लंदन (London) के लड़के से शादी

झारखंड के बाबा मंदिर प्रांगण स्थित लक्ष्मी
नारायण मंदिर में दो प्रेमी जोड़े हिंदू
रीति रिवाज से एक-दूसरे के साथ
परिणय सूत्र में बंधे. वर सेन लंदन (London) के वेस्ट मैनचेस्टर का रहने वाला है और वधु जेनी बिहार के बांका अलखपुरा गांव की रहने वाली है.
 शादी की रस्म अदायगी के दौरान वर और वधू पक्ष के लोग मौजूद रहे. सेन के परिवार वाले शादी में शरीक होने मैनचेस्टर से बाबाधाम पहुंचे थे. जेनी के पिता हेमंत
कुमार झा ने बताया कि बेटी लंदन में सात साल पहले टेलीकॉम कंपनी में इंजीनियर के पद पर नियुक्त हुई.
वहीं
सेन से संपर्क हुआ और दोनों एक
दूसरे को पसंद करने लगे. सैम के
घरवाले बिना किसी शर्त के हमारी
सभ्यता और सनातन धर्म को मानते हुए शादी को राजी हो गये. इससे दोनों के परिवार में खुशी है.
 मंदिर में भी यह पुरोहित
विवाह चर्चा का विषय बना रहा. तीर्थ पुरोहित उत्तम नरौने ने पूरे विधि विधान से विवाह करवाई । पुरोहित ने बताया कि दोनों ही परिवार काफी खुश है और वह इससे खुश है कि विदेश में भी लोग सनातन धर्म को मान रहे हैं
परिवार वालों ने बताया कि दो साल तक अलग रहकर एक दूसरे के बारे में जानकारी ली उसके बाद लड़की ने अपने परिवार से बात कर लड़के को मिलवाया लड़के ने भी अपने परिवार से सभी को मिलवाने के बाद परिवार के रजामंदी से यह आदर्श विवाह संपन्न कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via