Rajyasabha Election

राज्य सभा चुनाव (Rajyasabha election) आशंका झारखंड कहीं पुराने इतिहास को ना दोहराये

Rajyasabha election

झारखंड के लिए इस बार  राज्यसभा  चुनाव (Rajyasabha election)  फिर हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका व्यक्त की जा रही है । जाहिर चुनाव जून-जुलाई में संभावित हैं. दोनों ही सीटें वर्तमान में BJP की महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी के पास हैं.

हेमंत सोरेन ( Hemant soren ) का माताजी की तबियत बिगड़ी

लेकिन इस बार Jmm की एक सीट पक्की नजर आ रही है मगर एक सीट ऐसा लग रहा है की  वो किसी की पक्की नही है । उसी  एक सीट के लिए खूब जोर आजमाइश होगी और यही वजह है की आपको हार्स ट्रेडिंग भी  आशंका व्यक्त की जा रही है
इस बार अंदेशा है की  जेएमएम, बीजेपी और कांग्रेस चुनाव में अपने प्रत्याशी को उतारेगी. वर्तमान विधानसभा की दलीय स्थिति को देखें, तो इस बार चुनाव दिलचस्प रहेगा. संख्या बल के हिसाब से जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी है. ऐसे में पार्टी प्रत्याशी का चुनाव जीतना तय है.
वहीं विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता खत्म होने के बाद सहयोगी कांग्रेस के पास अपने प्रत्याशी को चुनाव जीताने की राह मुश्किल है.
 बीजेपी को इस बार भी अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए सरयू राय-सुदेश महतो गठबंधन झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा की जरुरत पड़ेगी. क्योंकि आंकड़ो के खेल में बीजेपी भी अभी पीछे है और उसे जीत के लिए संख्याबल जुटाने के लिए जोर आजमाइश तो करनी होगी।
यही हाल कांग्रेस का भी है । तो आप समझ लीजिए की क्या होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via