चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस, सीआरपीएफ 174 बटालियन और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जेटेया थाना क्षेत्र के बुरूबोड़ता जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई नक्सलियों के सुरक्षा बलों को निशाना बनाने और उनके अभियान को प्रभावित करने की साजिश को नाकाम करने में महत्वपूर्ण साबित हुई है।

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित रेनू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 17 अक्टूबर को जेटेया थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। बम निरोधक दस्ते की सहायता से बुरूबोड़ता जंगल से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई। बरामद सामानों में एक इंसास राइफल, 460 जिंदा कारतूस, 4 इंसास राइफल मैगजीन, 2 एसएलआर मैगजीन, 2 राइफल मैगजीन, 9 खाली चार्जर राइफल, 2 सीलिंग, सिरिंज, पिट्ठू बैग, कंबल, नक्सली पर्चे, नोटबुक और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं शामिल हैं।

एसपी ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान अभी भी जारी है और सुरक्षा बल पूरी तत्परता के साथ इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि वे झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में शामिल हों।






