मनरेगा में गड़बड़ी , 12 हज़ार से अधिक शिकायते
झारखंड में मनरेगा से जुड़ी 12 हजार से अधिक शिकायतें मिली हैं. इनमें बकाया मजूदरी, देरी से भुगतान सहित मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार के भी कई गंभीर शिकायतें हैं. सबसे अधिक शिकायत रामगढ़, धनबाद जिले से मिली है. राज्य सरकार ने मिली शिकायतों के विरूद्ध त्वरित एक्शन लेते हुए जिलों को कार्रवाई के लिए कहा था, इनमें करीब 10 हजार से अधिक शिकायतों पर एक्शन टेकेन रिपोर्ट सौंपी गयी है.
भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर कार्रवाई करते हुए इस साल में अब तक 1.46 करोड़ की राशि की वसूली भी कर ली गयी है. वहीं, 34 मनरेगा कर्मियों को बर्खास्त किया गया है, 21 मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों से मनरेगा से जुड़ी शिकायतों के निष्पादन पर अब तक क्या कार्रवाई हुई इसकी रिपोर्ट मंगायी है जिसमें यह खुलासा हुआ है. राज्य में अब तक पांच कर्मियों को विभिन्न गड़बड़ियों के आरोप में निलंबित किया गया है.
इसे भी पढ़े :-
झारखण्ड में कुल कोरोना एक्टिव केसो की संख्या 234 , 12 जिलों में नहीं मिले एक भी कोरोना मरीज
इस मामले में 992 अधिकारी-कर्मियों को शो-कॉज पूछा गया है. अनियमितता के आरोप में सिर्फ देवधर के 236 मनरेगा कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. कई बीडीओ भी जांच के दायरे में हैं. 34 कर्मियों को बर्खास्त किया गया है. वहीं 21 मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
इन जिलों से इतनी शिकायतें मिली
जिला शिकायतें मिली
बोकारो 1
चतरा 271
देवघर 980
धनबाद 1527
दुमका 19
प.सिंहभूम 19
गढ़वा 172
गिरीडीह 411
गोेड्डा 288
गुमला 56
हजारीबाग 3558
जामताडा 212
खूंटी 27
कोडरमा 141
लातेहार 93
लोहरदगा 556
पाकुड़ 156
पलामू 14
रामगढ़ 3253
रांची 130
साहेबगंज 13
सरायकेला 167
सिमडेगा 467
प.सिंहभूम 75
कुल : 12767