Ranchi News:-पूजा सिंघल की तबियत फिर एक बार बिगड़ी , ब्लड प्रेशर और पल्स रेट में दिखी गड़बड़ी
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोपों में गिरफ्तार झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल फिलहाल ठीक नहीं चल रही हैं। उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। पूजा सिंघल की हृदय गति और रक्तचाप बढ़ गया है। उनका ब्लड प्रेशर 160 से 170 और 110 से 115 के बीच है। साथ ही हृदय गति भी 110 से 120 के बीच बढ़ रही है। इस स्थिति में मेडिसिन विभाग और कार्डियोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह ली जा रही है।
16 मई को हुई थी भर्ती
डॉ. सुरेंद्र कुमार के निर्देशन में न्यूरोलॉजी विभाग पूजा सिंघल का इलाज चला रहा है। मेडिकल स्टाफ ने बुधवार को भी पूजा सिंघल की जांच की। जहां उच्च रक्तचाप और हृदय गति का पता चला था। पूजा सिंघल ने चिकित्सा पेशेवरों की सलाह के अनुसार एमआरआई परीक्षा कराई है। रिपोर्ट आने के बाद सिर दर्द का कारण पता चलेगा। गौरतलब है कि पूजा सिंघल का 16 मई को रिम्स में नामांकन हुआ था। याद दिला दें कि पूजा सिंघल को पिछले साल सितंबर में सीने में दर्द की शिकायत के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था। उसी समय उन्हें एक बार फिर रिम्स में भर्ती कराया गया और दिसंबर में सिरदर्द की शिकायत के बाद मनोचिकित्सकों की राय भी ली गई।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-