jha 1

JSSC ने निकला विज्ञापन , 583 पदों पर होगी नियुक्ति , 1 जून से भर पाएंगे एप्लीकेशन

JSSC

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने उत्पाद सिपाही के रिक्त पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन निकाला है। इस विज्ञापन को झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 नाम दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन 1 जून से शुरू होगा जो 30 जून तक चलेगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार 2 जुलाई की मध्यरात्रि तक परीक्षा शुल्क दिया जा सकता है। वहीं फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर एप्लीकेशन का प्रिंट आउट 4 जुलाई तक लिया जा सकता है। आवेदन में किसी तरह की गड़बड़ी रहने पर 6 जुलाई से 8 जुलाई के बीच इसमें सुधार किया जा सकता है। कुल पदों की संख्या 583 है।
पदों का विवरण

  • कुल पदों की संख्या : 583
  • अनारक्षित के लिए 237 पद
  • अनुसूचित जनजाति के लिए 148 पद
  • अनुसूचित जाति से 57 पद
  • ओबीसी 1 के लिए 50 पद
  • ओबीसी टू के लिए 32 पद
  • ईडब्ल्यूएस के लिए 59 पद

यह भी जानना जरूरी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान परीक्षा शुल्क एक सौ रुपए लगेंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है। यह नॉन रिफंडेबल है। वैसे उम्मीदवार जिन्होंने पिछली बार के विज्ञापन में आवेदन किया था, उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जन्मतिथि डालकर फिर से आवेदन करना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को फिर से परीक्षा शुल्क देना नहीं होगा। उम्मीदवारों के उम्र सीमा की गणना 20.12.2021 से की जाएगी।
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी होगी। पहला चरण शारीरिक दक्षता का होगा। दूसरा लिखित परीक्षा और तीसरा चरण मेडिकल टेस्ट का होगा। फिजिकल टेस्ट का कोई अंक नहीं मिलेगा। यह क्वालीफाइंग होगा। लिखित परीक्षा में वैसे उम्मीदवार शामिल होंगे जो फिजिकल टेस्ट में पास करेंगे। लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। लिखित परीक्षा अगर कई ग्रुप में ली गई तो नॉर्मलाईजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वालों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा।
लिखित परीक्षा का प्रारूप
लिखित परीक्षा में 3 पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर 2 घंटे की होगी। तीनों ही पेपर में प्रत्येक प्रश्न 3 अंक के होंगे। सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जाएंगे। तीनों पेपर में वस्तुनिष्ठ और बहुवैकल्पिक उत्तर होंगे।

  • पहला पेपर लैंग्वेज का होगा। जिसमें हिंदी से 80 प्रश्न और अंग्रेजी से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस तरह कुल प्रश्नों की संख्या 120 होगी। इस परीक्षा में पास होने के लिए 30 फ़ीसदी अंक होना जरूरी है।
  • दूसरा पेपर क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा का होगा। इस पेपर में पास करने के लिए 30 फ़ीसदी न्यूनतम अंक लाना होगा।
  • तीसरा पेपर भी 120 सवालों वाला होगा। इसमें सामान्य अध्ययन से 40 प्रश्न, झारखंड राज्य से संबंधित 50 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से संबंधित 20 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से संबंधित 10 प्रश्न होंगे। इस पेपर में भी पास करने के लिए 30 फ़ीसदी अंक जरूरी होगा।

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via