राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक,कई मुद्दों पर हुई चर्चा
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक,कई मुद्दों पर हुई चर्चा
सिमडेगा से नरेश
सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। निर्वाचन शाखा अंतर्गत मतदान अधिकारों की सुरक्षा के लिए सवैधानिक प्रावधान, विधानसभावार मतदाताओं की जानकारी प्राप्त करना, प्रपत्र 6. 7. 8 के संबंध में जानकारी प्राप्त करना, नये मतदाताओं को अहर्ता तिथि की जानकारी, एपिक कार्ड वितरण, मतदान केन्द्रों के पुनर्व्यवस्थिकरण के संबंध में सुझाव,1400 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के संबंध में एवं कानूनी प्रावधानों के अन्दर चुनावी प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए राजनीतिक दलों से सुझाव प्राप्त करना आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
झारखंड में 20 और 21को राज्य के कई जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना
जिले के 1400 से अधिक वाले मतदान केंद्र की फिर से व्यवस्था पर विचार किया गया। उपायुक्त ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधि से कहा कि वैसे मतदान केंद्र जिसमें मतदाताओं की संख्या अधिक है तथा मतदाताओं को 5 से 6 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है उसका प्रस्ताव दें उसमें आवश्यक कार्य की जाएगी। उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन शाखा के कर्मी उपस्थित थे।