20250319 200828

शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज जी का चरण पादुका खड़ाऊ का हुआ पूजन

रांची के महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज को शंकराचार्य अभिनंदन समारोह समिति के द्वारा माला पहनाकर और अंग वस्त्र ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इसके बाद शंकराचार्य महाराज के चरण पादुका खड़ाऊ का पूजन मुख्य यजमान मनोज चौधरी सपत्नीक और परिवार द्वारा पूरे विधि-विधान से किया। इस मौके पर शंकराचार्य ने सभी उपस्थित धर्म प्रेमियों को आशीर्वचन और प्रसाद दिया।

जयराम महतो ने पत्रकार सुरक्षा को लेकर सदन में मुद्दा उठाया देखें वीडियो

शंकराचार्य अभिनंदन समारोह समिति के मुख्य संयोजक विनय सरावगी और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि 20 मार्च को शंकराचार्य महाराज।का हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में रांची के प्रमुख धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा, और शंकराचार्य का धर्म सभा और प्रवचन का कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी धर्मलंबियों से धर्म सभा मे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via