IMG 20250319 WA0167

रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2024-25 का हुआ आयोजन।

रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2024-25 का हुआ आयोजन।

IMG 20250319 WA0167
National Rapid and Blitz Chess Championship 2024-25 organized by Ranchi District Chess Association

रांची:ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के तत्वावधान में ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के बैनर तले रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन 20 से 23 मार्च 2025 तक सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से 316 खिलाड़ी रैपिड और 292 खिलाड़ी ब्लिट्ज फॉर्मेट में हिस्सा लेंगे, जिसमें 50 इंटरनेशनल मास्टर और ग्रैंड मास्टर भी शामिल हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

6.5 लाख रुपये की इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता से 4 शीर्ष खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो आगामी एशियन चेस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बार प्रतियोगिता के टॉप 10 खिलाड़ियों के मुकाबले लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे।

प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन से जुड़े सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती ऋचा संचिता, संयोजक मनीष कुमार, आयोजन सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार और सह-सचिव प्रभात रंजन ने तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में मुख्य निर्णायकों की टीम भी उपस्थित रही, जिसमें शामिल हैं: अंतरराष्ट्रीय निर्णायक श्रीवत्सन आर, दीपक कुमार, विजयाराघवन, अनुपम भट्टाचार्य, पोर्निमा उपलाविकर और फिडे निर्णायक रॉकी देवांगन। इस दौरान मानसी, मृदुल और गौरव भी शामिल रहे।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीआरएम रांची जसमीत सिंह बिंद्रा उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, विशिष्ट अतिथियों में कुलपति, सरला बिरला विश्वविद्यालय प्रो. सी. जगन्नाथन, महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, प्राचार्या, सरला बिरला पब्लिक स्कूल श्रीमती परमजीत कौर शामिल होंगे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 मार्च 2025 को होगा और समापन व पुरस्कार वितरण 23 मार्च 2025 को किया जाएगा।

Share via
Send this to a friend