कोयला पर अप्रैल महीने से बाजार दर पर रॉयलटी वसूलेगी सरकार , राज्य का खजाना बढ़ेगा
कोयला पर अप्रैल महीने से बाजार दर पर रॉयलटी वसूलेगी सरकार , राज्य का खजाना बढ़ेगा
झारखंड सरकार अप्रैल 2025 यानी अगले महीने से ही कोयले पर बाजार दर से ही रॉयल्टी पशु लगी पावर प्लांट हो या बाजार में बेचा जाने वाला कोयला सब पर एक समान बाजार दर से रॉयल्टी झारखंड सरकार वसुलेगी।
शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज जी का चरण पादुका खड़ाऊ का हुआ पूजन
सरकार राज्य के प्रतिष्ठानों को दिए जाने वाले कोयले के मूल्य के आधार पर ही पावर प्लांट को भी भेजे जाने वाले कोयले पर रॉयल्टी दर्द तय कर इसकी वसूली करेगी इसके लिए राज्य सरकार की प्रक्रिया के प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है जाहिर है कि पिछले दिनों कैबिनेट में आए प्रस्ताव और उसे पर लगी मोर के बाद अब झारखंड सरकार कोयल पर रॉयल्टी वसूलने के लिए नई प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ रही है
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक,कई मुद्दों पर हुई चर्चा
जानकारों की माने तो राज्य का 85% कोयला पावर प्लांट को भेजा या बेचा जाता है और कोयले से मिलने वाला राजस्व भी इसी से तय होता है की कितना राजस्व राज्य सरकार को प्राप्त हो सकेगा। कोयला खनिजों के विक्रय मूल्य पर ही राज्य सरकार को 14% की रॉयल्टी प्राप्त होती है ऐसे में जब रॉयल्टी बढ़ेगी तो राज्य सरकार का खजाना भी बढ़ेगा