20201105 160241

गिरिडीह मेयर सुनील पासवान की सदस्यता हुई रद्द, फर्जी जाति प्रमाण पत्र का है मामला.

गिरिडीह, दिनेश.

गिरिडीह :  गिरिडीह मेयर सुनील कुमार पासवान की सदस्यता समाप्त करते हुए से पद मुक्त कर दिया गया है। झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है, तथा सरकार के सचिव विनय कुमार चौबे द्वारा भी पत्र जारी कर इसकी पुष्टि कर दी गई है।

IMG 20201105 WA0066

गौरतलब है कि गिरिडीह नगर निगम के पद पर सुनील कुमार पासवान का निर्वाचन वर्ष 2018 में हुआ था। उपायुक्त गिरिडीह के पत्रांक 770 जि0 प 0  दिनांक 02 /12/2019 के द्वारा विभाग को प्रतिवेदन किया गया था कि सुनील कुमार पासवान पिता परमेश्वर पासवान मोहल्ला शीतलपुर सिरसिया गिरिडीह के नाम से निर्गत अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र को जाति छानबीन समिति द्वारा अपने उपर्युक्त अंकित मूल निवास स्थान प्रमाणित नहीं होने के फलस्वरूप रद्द किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via