Mini liquor factory exposed in Ranchi, foreign liquor was being made illegally in the middle of the city, see the report.

रांची में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, बीच शहर में अवैध तरीके से बनाई जा रही थी विदेशी शराब, देखिए रिपोर्ट।

रांची में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, बीच शहर में अवैध तरीके से बनाई जा रही थी विदेशी शराब, देखिए रिपोर्ट।

Mini liquor factory exposed in Ranchi, foreign liquor was being made illegally in the middle of the city, see the report.
Mini liquor factory exposed in Ranchi, foreign liquor was being made illegally in the middle of the city, see the report.

रांची : लालपुर इलाके में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि बीच शहर में अवैध तरीके से विदेशी शराब बनाई जा रही थी और महंगे शराब की बोतलों में इसे भरी जा रही थी। मामले में दो आरोपियों को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।

रांची में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई है। करीब 261 बोतल अवैध नकली विदेशी शराब जब्त की गई है। इस दौरान भारी मात्रा में कॉर्क, बोतल का कैप भी बरामद हुआ। साथ ही अलग-अलग ब्रांड का लेबल सहित कई झारखंड सरकार के होलोग्राम भी बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, लालपुर थाना क्षेत्र के एम मालिक रोड में छामेपरी हुई। गिरफ्तार आरोपी में शिव पूजन साहू और रूपेश कुमार राय शामिल है। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग के निरीक्षक उत्पाद संजय कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद दिलीप शर्म, प्रकाश सिंह,रूपेश कुमार अभिषेक कुमार,वर्षा कुमारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via