MIRA SINGH: चार्ज सीटेड अपराधी को थानेदार बनाने की क्या मजबूरी है राज्य सरकार को…..बाबूलाल मरांडी
MIRA SINGH
पत्रकार को भी झूठे आरोप में फंसा रही रांची पुलिस
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
मरांडी ने कहा कि जब माझी ही नाव को डुबाने लगे तो फिर कौन बचाएगा।उन्होंने कहा कि राज्य में आज रक्षक ही भक्षक बन गए हैं।
कहा कि रांची के एसएसपी सड़क पर घूम रहे और अपराधी थाना संभाल रहे।
मरांडी ने कहा कि आदिवासियों से घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए चार्ज सीटेड और जमानत पर जेल से छूटी अपराधी मीरा सिंह को थानेदार बनाने की आखिर रांची एसएसपी को कौन सी मजबूरी है।
उन्होंने कहा कि पत्रकार पर 14सनहा के बाद एफ आई आर करनेवाली तुपुदाना की घूसखोर थानेदार मीरा सिंह की करतूत फिर सामने आई है। जेल भेजे गए प्रदीप साहू ने पत्र लिखकर बताया है कि कैसे उनके पत्रकार भाई को संजय साहू को फंसाया गया है।
उन्होंने कहा कि एसएसपी को पत्रकार ने पहले ही बताया था कि 14सनहा दर्ज करने वाली चार्ज सीटेड अपराधी और जमानत पर रिहा मीरा सिंह उन्हे फर्जी केस फंसाने का प्रयास करेगी और वही हुआ।
उन्होंने कहा कि आखिर सिस्टम में बैठे अपराधियों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देने की कौन सी मजबूरी है?