माओवादी ने चिपकाया पोस्टर,मोदी सरकार की आत्मनिर्भर योजना को बताया लॉलीपॉप
चतरा ब्यूरो चंद्रेश शर्मा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!चतरा। शुक्रवार की अहले सुबह राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर बाजार में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा(माओवादी) ने पोस्टर चिपकाकर दहशत फैला दी। पोस्टर में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है। कहा गया है कि मोदी की आत्म निर्भर योजना महज लॉलीपॉप है। पोस्टर में जनता से सरकार के दिवास्वप्न में नहीं पड़ने की अपील की गई है। पोस्टरबाजी की सूचना पर पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया है। आपको बताते चलें कि गुरुवार को भी राजपुर थाना क्षेत्र के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित केंदुआ सहोर गांव में भी माओवादियों के नाम पर पोस्टर लगाए गए थे। 12 घण्टे के अंदर दूसरी बार है जब शुक्रवार को भी माओवादी संगठन की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं। राजपुर थाना से महज चंद दूरी पर स्थित राजपुर बाजार में पोस्टर चिपकाकर दी पुलिस को खुली चुनौती दी गयी है। विदित हो कि जिले का राजपुर थाना क्षेत्र बिहार औऱ झारखंड का सीमावर्ती इलाका है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में यह इलाका पूर्व से ही चिन्हित रहा है। ज्ञात हो कि क्षेत्र में दो बार हुए माओवादी हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। काफी अर्से तक यह इलाका नक्सली गतिविधियों को लेकर शांत रहा। लेकिन पोस्टरबाजी की घटना के बाद क्षेत्र में किसी अनहोनी की आशंका से दहशत का वातावरण बन गया है।





