27.01.2022 15.08.49 REC

नक्सलियों(Naxal Attack) का तांडव लगातार जारी, बन्द के दौरान उड़ाई रेल पटरी, पोस्टर छोड़ प्रशांत बोस ओर शीला दी कि रिहाई करने की मांग.

गिरिडीह. प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला दी कि गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन लगातार अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं. 21 से 26 जनवरी तक नक्सली संगठन(Naxal Attack)गिरिडीह. प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला दी कि गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन लगातार अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं. 21 से 26 जनवरी तक नक्सली संगठन जंहा प्रतिरोध दिवस मनाया तो वंही 27 जनवरी यानी आज बिहार – झारखंड बंद की घोषणा की है. गिरिडीह जिले में नक्सलियों का तांडव लगातार जारी है. नक्सलियों ने बंद के दौरान में 27 जनवरी की रात लगभग 12:30 बजे नक्सलियों ने धनबाद गया रेलखंड के बीच चीचाकी – कर्माबाद रेलवे स्टेशन के किलोमीटर संख्या 334/14-16 के बीच रेल पटरी उड़ा दी. जिसके बाद धनबाद – गया रेलखंड के बीच चलने वाली विभिन्न द्रुतगामी गाड़ियों का परिचालन ठप्प कर दिया गया. इस संबंध में हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में कार्यरत स्टेशन मास्टर पीके लाल ने बताया कि घटना को लेकर 3329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस 8624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस 8609 l&t एक्सप्रेस 2311 हावड़ा कालका मेल थाना हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस जो सभी आप की ओर से चलने वाली हैं उनको जहां- तहां रेलवे स्टेशनों में खड़ा कर दिया गया है. जबकि 2307 हापा हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस हावड़ा मुंबई मेल का रूट परिवर्तन कर दिया गया है वहीं डाउन की ओर से चलने वाली दूरगामी यात्री गाड़ियों में 13010 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस 1008 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस 22912 शिप्रा एक्सप्रेस आनंद विहार एक्सप्रेस स्टेशन में खड़ी है आनंद विहार रांची एक्सप्रेस मुंबई हावड़ा मेल 2322 डाउन रूट परिवर्तन कर उसका परिचालन कराया गया.) जंहा प्रतिरोध दिवस मनाया तो वंही 27 जनवरी यानी आज बिहार – झारखंड बंद की घोषणा की है. गिरिडीह जिले में नक्सलियों का तांडव लगातार जारी है. नक्सलियों ने बंद के दौरान में 27 जनवरी की रात लगभग 12:30 बजे नक्सलियों ने धनबाद गया रेलखंड के बीच चीचाकी – कर्माबाद रेलवे स्टेशन के किलोमीटर संख्या 334/14-16 के बीच रेल पटरी उड़ा दी. जिसके बाद धनबाद – गया रेलखंड के बीच चलने वाली विभिन्न द्रुतगामी गाड़ियों का परिचालन ठप्प कर दिया गया. इस संबंध में हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में कार्यरत स्टेशन मास्टर पीके लाल ने बताया कि घटना को लेकर 3329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस 8624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस 8609 l&t एक्सप्रेस 2311 हावड़ा कालका मेल थाना हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस जो सभी आप की ओर से चलने वाली हैं उनको जहां- तहां रेलवे स्टेशनों में खड़ा कर दिया गया है. जबकि 2307 हापा हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस हावड़ा मुंबई मेल का रूट परिवर्तन कर दिया गया है वहीं डाउन की ओर से चलने वाली दूरगामी यात्री गाड़ियों में 13010 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस 1008 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस 22912 शिप्रा एक्सप्रेस आनंद विहार एक्सप्रेस स्टेशन में खड़ी है आनंद विहार रांची एक्सप्रेस मुंबई हावड़ा मेल 2322 डाउन रूट परिवर्तन कर उसका परिचालन कराया गया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend