वायरल न्यूज़ : फास्टैग से रूपये उड़ाने के वीडियो पर जानिए NETC ने क्या दी सफाई
VIRAL NETC NEWS
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में गाड़ी में साफ करने वाला एक छोटा सा लड़का शीशा साफ करता दिखाई पड़ता है और उसके हाथों में स्मार्ट वॉच भी है वीडियो बनाने वाले शख्स का दावा है कि शीशा साफ करने के बहाने लड़का उसके फास्टट्रैक से पैसे उड़ा ले गया वीडियो ज्यादा वायरल हुआ तो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एनपीसीआई को सफाई देनी पड़ी एनपीसीआई में फास्ट टैग के संबंध में सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों को सिरे से नकारा है एनपीसीआई ने साफ कहा कि फास्टट्रैक में किस तरह का भुगतान किया जाता है उस पेमेंट मूड में व्यक्तियों के बीच किसी तरह का लेन-देन नहीं होता है एनपीसीआई ने इस बारे में ट्विटर पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे हैं ऐसे वीडियो निराधार और गलत हैं एनपीसीआई ने कहा कि NETC फास्टटैग केवल व्यक्ति और व्यापारी के बीच लेनदेन ही करता है इसमें दो व्यक्तियों के बीच P TO P लेन देन नहीं होता है इसका मतलब यह है कि एनसीसी फास्टैग के माध्यम से कोई भी व्यक्ति धोखे से से पैसा प्राप्त नहीं कर सकता है









