Nitish Kumar

Nitish Kumar :- हम मर जायेंगे लेकिन बीजेपी में नहीं जायेंगे, लालू और तेजस्वी मेरे साथ है इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है

Nitish Kumar

Drishti  Now

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वो मर जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। CM ने कहा कि मेरे साथ सरकार में रहते हुए लालू यादव और तेजस्वी को बीजेपी ने फंसाने का काम किया है। अब हमारे साथ तेजस्वी हैं इन्हें दूर करने के लिए फिर से फंसाने का काम बीजेपी कर रही है। बीजेपी अब पुरानी बीजेपी नहीं रही जो बीजेपी के नेता है वह एक नई बीजेपी बन चुकी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने पटना के गांधी घाट पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको लेकर चलते थे, इसलिए तो उनकी हत्या हुई। ये किसी को नहीं भूलना है, ये लोग जितना भी भुलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें भूलना नहीं है। हमें तो मर जाना कबूल है, उनके साथ जाना कबूल नहीं है।

नीतीश कुमार ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला, कहा- मरना कबूल, साथ नहीं जाएंगे।
नीतीश कुमार ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला, कहा- मरना कबूल, साथ नहीं जाएंगे।

नीतीश ने ये भी कहा कि हमें अल्पसंख्यक का भी वोट मिला, अब भाजपा सब भूल गई कि वोट कैसे मिला था। इस बार हमें ही हराकर हमारा ही वोट लेकर जीत गए और अब बोल रहे हैं। हम तो अटल-आडवाणी के पक्ष में थे, अब ये लोग जो आ गए हैं। सब कुछ बदल रहे हैं। नाम बदल रहे हैं।

बापू की पुण्यतिथि पर सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बापू की पुण्यतिथि पर सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वहीं सुशील मोदी पर तंज कसते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि जिसको कुछ नहीं बनाया है वही आजकल हम पर ज्यादा ही बोल रहे हैं और अभी तक उसको कुछ नहीं बनाया है। दरअसल पत्रकारों ने पूछा था कि अमित शाह ने जेडीयू के साथ कभी नहीं जाने की बात कही है, इसी के जवाब में नीतीश कुमार ने ये बातें कही।

राज्यपाल, सीएम, डिप्टी सीएम इस दौरान साथ थे।
राज्यपाल, सीएम, डिप्टी सीएम इस दौरान साथ थे।

बता दें कि बीते दिन बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी ने प्रस्ताव पारित कर नीतीश कुमार के साथ फिर नहीं जाने का संकल्प लिया है। बीजेपी के इस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार ने यह बात कही है। साथ ही नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव को फंसाने का भी आरोप बीजेपी पर लगाया है। उधर, बिहार बीजेपी इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि समूचे राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं को साफ बता दिया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फिर से हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via