ऑनलाइन मिलेगा रांची में जमीन का खतियान, छेड़छाड़ करने की आशंका होगी खतम।
रांची में जमीन का खतियान अब ऑनलाइन मिलेगा. समाहरणालय के ए ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 03 में बनाये गये मॉर््न रिकॉर्ड रूम से ऑनलाइन खतियान की सर्टिफाइड कॉपी ली जा सकती है. इसके लिए 10 रुपये प्रति पेज की दर से भुगतान करना होगा. अलावा कई शुल्क नं लगेगा ऑनलाइन होने से लोगों को दो दिनों मे खतियान की प्रति मिल जायेगी रांची जिलेमें रिविजनल से (आरएस) से तैयार किये गये खतियान की स्कैनिंग एमेलीयन कंपनी े की है. लिखित आवेदन एक माह में होंगे खत्म अभिलेखागर के छह कर्मचारी ही खतियान की नकल निकालते है. ऐसे में एक दिन में 70-80 लोगों को ही खतियान की कॉपी वे जा सकती थी, जबकि 250-300 आवेदन हर दिन आते हैं. ऐसे में हर दिन 50- 200 आवेदन पेंडिंग रह जाते थे. लोगों से मनमानी राशि भी वसूली जाती थी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :- सिमडेगा एसपी डॉ तबरेज पर कार्रवाई का निर्देश !
ऑनलाइन होने से आवेदकों को दे-तीन दिन में ही खतियान की सर्टिफाइड कॉवे मिल जायेगी. 100 साल से भी पुराने दस्तावेज रखे हुए है । दस्तावेज की हालत खराब है. इसके पने उलटने से भी फटने का डर बना रहता है. कई दस्तावेज ऐसे भी हैं, जिन्हे पढ़ पाना मुश्किल है. नयी व्यवस्था से ये दस्तावेज सुरक्षित हो जायेंग. छेड़छाड़ की संभावना होगी खत्म उक्त दस्ताबेज कंप्यूटरइज्ड होने के बाद छेड़छाड़ की आशंका खत्म हो जायेगी. दस्तावेज में बार कोड लगाया जायेगा. मॉर््न रिकॉर्ड रूम के पदाधिकारी और कर्मियों के अंगूठे के निशान से खुलेगा. आज से काम शुरू होने की संभावना : मॉडर्न रिकॉर्ड रुम में बुधवार से ही काम होना था, लेकिन तकनीकी कारण से कम शुरू नही हे सका गुरुवार या शुक्रवार से लोग ऑनलाइन आवेद करके इसे प्रप्त कर सकेंगे.
इन्हे भी पढ़े :- अंतर्राष्ट्रीय फूड चेन मो मो मिया का रांची में खुला रेस्टोरेंट मुख्य अतिथि बालमुकुंद सहाय और विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने किया उद्घाटन







