09 04 2020 Badal Patralekh 1 20176884

पशु आहार के लिए रोज 100 रूपए देगी सरकार ।

राज्य सरकार ने पशुओं की देखभाल एवं उनके संरक्षण को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए राज्य कीगोशालाओं में पशुओं के आहार के लिए 100 रुपये प्रति पशु प्रतिदिन देने का निर्णय लिया है. पहले यह राशि 50 रुपे प्रति पशु प्रतिदिन छह मह दने तक के लिए ही दी जाती थी. राज्य सरकार ने रशि में वृद्धि करते हुए अब इसे एक वर्ष के लिए कर दिया है. यह जानकर कृषि मंत्री बादल ने बुधवार को नेपाल हाउस में आवोजित राज्य जीव-जन्तुकल्थाण बोर्ड की बैठक में कहा. उन्होंने कहा कि राज्य की गोशालाओं को और अधिक
सहायता किया जायेगा । लावारिस पशुओं के रेस्क्यू के लिए मिलेगा वहन : राज्य के 2। निबधित गोशालाओं में से ।0 गेशाला को रेसक्यू वाहन देने का नि्णय लिया साई ताक लवास् परुओका असतीगे रेसक्यू किया जा सके.

इन्हे भी पढ़े :- ऑनलाइन मिलेगा रांची में जमीं का खतियान, छेड़छाड़ करने की आशंका होगी खतम।

मंत्री ने कहा कि ग॒ज्य मे गेशाला का निबंधन भी अब आसानी से किया जा सकेगा. गोबर से कमी कम्पोस्ट तैयार करे की विधि का अवलोकन करने के लिए एक टीम छत्तीसगढ़ जायेगी. रफ्य जीव जस्तु कल्याण बोर्ड की अगली बैठक जनवरी मे: मत ने कहा कि गज्य जैकननत कल्याण बोर्ड की अगली बैठक जनवरी मह’ कल का निर्णय लिया गया है, ताकि आगामी बजट में इसके लिए राशि का प्रावधान किया जा सके. जीव-जंतु कल्याण बोर्ड में रिक्त पदों को प्रतिनियु्ति या संविव पर भरने का भी निर्णय लिया गया है. मंत्री ने कह कि लातेहार जाने के कम रा मे मितनेवाल बंद की सुपर ध्यान दिया जायेगा. बैठक में वन विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते, कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीख एवंबोर्ड के सदस्य मौजूद थे.

इन्हे भी पढ़े :- सिमडेगा एसपी डॉ तबरेज पर कार्रवाई का निर्देश !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via