PAKUD : मंत्री-विधायकों से टूटी आस तो ग्रामीणों ने खुद ही बना दी 2 किलोमीटर की सड़क
PAKUD: मामला लिटिपाड़ा प्रखंड क्षेत्र का है जहाँ लिटिपाड़ा मुख्यालय से लगभग 12किलोमीटर दूर पर स्थित सुरजबेड़ा पंचायत में बसा गांडूपरता गांव है जहाँ के ग्रामीणों ने लगभग 2किलोमिटर की सड़क श्रमदानकर बना कर बना दी है वहीँ ग्रामीणों ने सरकार को आइना दिखाने का काम किया है।
ग्रामीणों ने गांव से जंगल तक की जर्जर सड़क को चलने योग्य बनाया। ग्रामीणों का कहना है की वर्षों से इस सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर निकले हुए थे। इसके कारण सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल होता था।
ग्रामीणों ने सडक की जर्जर स्थिति की जानकारी कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशासन को किया गया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया। ग्रामीणों ने अपनी मेहनत और लागत से इस सड़क का निर्माण किया। इस सड़क के बन जाने से गांडुपरता गाँव सहित अन्य गांवों के लोगों को भी प्रखंड मुख्यालय, बजार जाने में कम दूरी तय करनी पड़ेगी और समय की भी बचत होगी