&Quot;जनसेवकों को दिया जाएगा पंचायत सचिव का प्रभार&Quot; संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर ने उपायुक्तों को पत्र लिख कर दी जानकारी, बौखलाए पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा

“जनसेवकों को दिया जाएगा पंचायत सचिव का प्रभार” संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर ने उपायुक्तों को पत्र लिख कर दी जानकारी, बौखलाए पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा !

“जनसेवकों को दिया जाएगा पंचायत सचिव का प्रभार” . पंचायती राज विभाग के द्वारा सभी उपायुक्तों को लिखा गया है पत्र . पत्र संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर के द्वारा लिखा गया है. पत्र में ऐसा कहा गया है कि जिन-जिन पंचायतों में पंचायत सचिवों की नियुक्त नहीं हुई हैं, वैसे जगहों पर जन सेवकों को पंचायत सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा . खैर , जान सेवको को पंचायत सचिव का प्रभार देने का प्रस्ताव विभाग में पहले से ही विचाराधीन था. जिसको अब कृषि पशुपालन, सहकारिता विभाग की तरफ से हरी झंडी दिखा दी गई है. साथ ही साथ इसमें ऐसी शर्त रखी गयी है की कृषि कार्य किसी तरह से भी प्रभावित ना होने पाए.संयुक्त सचिव ने सभी उपायुक्तों को इस विषय में आगे कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है.

इन्हे भी पढ़े :- झारखंड कैबिनेट : कर्मचारियों का बढ़ा डीए, विद्यार्थियों को फिर से मिलेगी साइकिल

संयुक्त सचिव की ओर से आदेश मिलने के बाद, पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का गुस्सा अपने चरम पर है . पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने पत्र आने के बाद सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है और इस आदेश को जल्द से जल्द रद करने की मांग को सरकार से कर रहे है। ज्ञात हो की लगभग चार हजार पंचायत सेवक फाइनल लिस्ट के इंतजार में पहले से ही धरने पर बैठे हुए है. बताते चले की 3088 पदों पर पंचायत सचिव की नियुक्ति होनी है, जिसके लिए हाईकोर्ट से सरकार को आदेश भी प्राप्त है, लेकिन फिर भी सरकार द्वारा किसी भी तरह की नियुक्ति नहीं की गई बजाए इसके जनसेवकों को प्रभार दिया जा रहा है, बता दें राज्य में जन सेवकों की नियुक्ति साल 2013 में की गयी थी. जो ग्रामीण स्तर पर कार्यरत हैं।

इन्हे भी पढ़े :-बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का चक्रवाती क्षेत्र, अगले तीन दिन राज्य में होगी बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via