वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कल होगा लॉन्च PM मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री (PM)नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को ‘गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत ट्रेन पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने 15 अगस्त 2021 को 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने की बात कही थी। इसके बाद से रेलवे अधिकारी इस पर तेजी से काम कर रहे हैं। रेलवे की प्लानिंग 15 अगस्त 2023 तक इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने की तैयारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर है। इसी दौरान कल अहमदाबाद-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
वहीं गुजरात सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि परियोजनाओं में भावनगर में दुनिया के पहले CNG टर्मिनल, अहमदाबाद में मेट्रो फेज-1 और सूरत में डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी के पहले चरण की शुरुआत शामिल है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन भी करेंगे, जो पहली बार गुजरात में आयोजित किए जा रहे हैं।