yasir

PMCH:- पटनावासियों को अपने मधुर गीतों पे झुमाने आ रहे है यासिर देसाई, पवन सिंह के है फैन

PMCH

अपनी आवाज से लोगों को दीवाना वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर यासिर देसाई पटना आकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि बिहार आना हमेशा से मजेदार होता है और अभी भी मजा ही आ रहा है। यासिर पटना के PMCH के 98वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित मृदंग शो में लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस के लिए पटना पहुंचे थे।

अपने सिंगिंग से नया मुकाम हासिल कर चुके यासिर का जन्म मुंबई में हुआ। उन्होंने 10 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। उनका सिंगर बनने का कोई प्लान नहीं था पर उन्हें किस्मत ने यहां खींच लाया। उन्होंने दिल को करार आया, हुए बेचैन, आंखों में आंसू लेके, दिल मांग रहा है, पल्लो लटके, मखना, जीने भी दे, नैनो ने बांधी, जितनी दफा, जोगी, ट्विस्ट कमरिया जैसे कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए। इसके अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज और टीवी सीरियल जैसे ‘जख्मी’, ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘दिल संभल जा जरा’ आदि में अपनी आवाज दी है।

दैनिक भास्कर से खास बातचीत में यासिर ने बताया कि उन्हें ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाना काफी पसंद है और अगर उन्हें भोजपुरी में गाने का मौका मिलेगा तो वह जरूर गाना चाहेंगे।

पटना आकर कैसा लगा रहा है?

मुझे पटना आकर बहुत अच्छा लगा। इससे पहले भी मैं बिहार आ चुका हूं। मैं सासाराम के शेर शाह सूरी महोत्सव में पिछले साल आया था। मजा आ गया था। यह हमेशा मजेदार होता है और अभी भी मजा ही आ रहा है।

बिहार की कौन सी चीज आपको सबसे अच्छी लगी है अबतक?

मैं अब तक 3-4 बार आया हूं और जितनी बार भी आया हूं मैंने लिट्टी चोखा का ज्यादा जिक्र सुना है और खाया भी वही है, तो लिट्टी चोखा मुझे काफी टेस्टी लगा।

आपने ज्यादा हार्ट ब्रेक वाले गाने गाए हैं, तो आपका और इन हार्ट ब्रेक ट्रैक्स का कुछ कनेक्शन है क्या ?

नॉट रियली! मेरे हार्ट ब्रेक गानों को लोग इतना प्यार दे रहे हैं कि मुझे ऐसे गानों के ही ज्यादा ऑफर्स आते हैं। इसके अलावा भी मैं डांस नंबर कर चुका हूं। एक गाना आया था सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ड्राइव का, उसका गाना ‘मखना’ मैंने ही गाया था। इसके अलावा मैं रोमांटिक ट्रैक्स और लाइफ के ऊपर भी गाने कर चुका हूं, पर हां लोग ज्यादा रिलेट मेरे हार्ट ब्रेक ट्रैक्स से करते हैं, तो ये अच्छी बात है।

क्या आपका भी दिल कभी टूटा है? आपकी स्टोरी क्या रही है?

आई एम स्योर! हर किसी का दिल टूटता है, तो मेरा भी हुआ ही है। ज्यादा डिटेल्स नहीं बता सकता, पर हां हुआ है। वो कॉलेज टाइम पर सबका होता ही है। किसी को कोई न कोई पसंद आता है और फिर कुछ हो नहीं पाता।सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ड्राइव में भी गाया था गाना

क्या ये सिर्फ अट्रैक्शन था?

अट्रैक्शन तो नहीं बोल सकता। इसे लव भी नहीं बोल सकता, क्योंकि मैं बच्चा ही था। कॉलेज में बच्चा ही होता है और वह नादानी ही होती है। पर हां, कहीं न कहीं वो चीज सिंगिंग में रह गई है और लोगों को दिखती है।

आप बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हैं, तो क्या आपने पहले से ही सोचा था की आपको सिंगर ही बनना है?

बिलकुल भी नहीं। मतलब न तो मेरा कोई प्लान था और न ही कोई आइडिया की सिंगर बनते कैसे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां एक थिंकिंग है कि लोग या तो किसी रियलिटी शो से आते हैं या फिर उनका कोई बॉलीवुड में गुरु हो, उनकी कोई पहचान हो या फिर कोई बॉलीवुड में रिश्तेदार हो। मैं किसी रियलिटी शो से नहीं आया हूं और न ही मेरा कोई गुरु है। क्योंकि मैंने फॉर्मल ट्रेनिंग ली नहीं है और ना ही मेरी कोई बॉलीवुड में पहचान है। मैं तो किस्मत से यहां आ गया हूं। मतलब मैं बचपन से गा रहा था और गाते-गाते कहीं किसी ने सुन ली मेरी आवाज और कहा कि चलो इसको गाना गवाते हैं।

आपने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत कब से की?

मेरा करियर मिड 2015 से शुरू हुआ। 2016 में मेरा पहला बॉलीवुड का गाना आया था। वह सनी लियोनी का एक गाना था ‘मैं अधूरा’, तो वहीं से मेरे करियर की शुरुआत हुई थी।

आपको अपना पहला ब्रेक कब मिला?

मेरी एक सिंगल एल्बम आई थी ‘खुदा करे’ जो की बहुत हिट हुई थी, तो पहला गाना मेरा वो था, जिससे मुझे एक ब्रेक मिला।

आपका बचपन कैसे बीता? आपके फैमिली ने आपको कितना सपोर्ट किया? आपने अपने करियर की शुरुआत कैसे की और क्या-क्या स्ट्रगल करने पड़े आपको बॉलीवुड में?

मैं स्ट्रगल नहीं बोलूंगा क्योंकि यह थोड़ा सा स्ट्रॉन्ग वर्ड है। मैं जर्नी बोलूंगा। आप कोई भी फील्ड पकड़ लो, आपको एक जर्नी पर चलना ही पड़ेगा तभी आप किसी मंजिल पर पहुंचोगे। तो मेहनत तो लगती है और रही बात फैमिली की तो मैं एक वर्किंग क्लास फैमिली से आता हूँ। मेरे खानदान में सभी जॉब करने वाले लोग हैं जो अच्छी अच्छी पोस्ट पर जॉब करते हैं। तो मैं अपने खानदान का इकलौता ऐसा बंदा हूं, जिसने अलग फील्ड चुनी, उसपर टीका रहा और अच्छा खासा सक्सेस भी मिल गया। फैमिली काफी कंसर्न्ड थी कि पता नहीं कैसी फील्ड है, पर जब मैंने 2019 में अपना पहला अवार्ड जीता तो ‘जी सिने अवार्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर’ तो उसके बाद अम्मा बाबा भी संतुष्ट हो गए।

आपने अपनी पढ़ाई कहां से की है?

मैंने अपनी स्कूलिंग संत ब्लेज हाई स्कूल से की है। ग्रेजुएशन मैंने मुंबई के भवन्स कॉलेज से की है और पोस्ट ग्रेजुएशन मैंने नेशनल कॉलेज से की है।

पढ़ाई के बाद क्या आपने किसी जॉब के लिए अप्लाई नहीं किया?

बिल्कुल, मैं जॉब भी कर रहा था। एक जेनेटिक लैब के अंदर मैं रिसर्च एसोसिएट के रूप में जॉब कर रहा था, तभी मुझे बॉलीवुड में आने का मौका मिला तो मैंने वो जॉब छोड़ दिया।

आपके पहले गाने ने आपकी जिंदगी कैसे बदली और इसके बाद क्या आपने सोच लिया था की मुझे अब बस यही करना है?

बिल्कुल! सबसे फनी बात ये है कि जब मेरा पहला गाना आया था तब भी मैं जॉब कर ही रहा था। मैंने जॉब छोड़ी नहीं थी। मैं साइड बाय साइड दोनों चीजें कर रहा था, क्योंकि गारंटी नहीं थी कि मौका मिलेगा की नहीं। पर जब दो-तीन गाने आ गए तो फिर लगा की हां, कर लेंगे ये भी और फिर मैंने जॉब छोड़ दी।

क्या आपने हिंदी के अलावा किसी और रीजनल लैंग्वेज में गाना ट्राई किया है?

जी, मैंने 3-4 बंगाली गाने गाए हैं। गुजराती गाने भी 2-3 गए हैं, मराठी गाने गाए हैं पर हां भोजपुरी अब तक हुआ नहीं पर मैं स्योर हूं कि यह होगा जरूर।

भोजपुरी में आपका फेवरेट गाना कौन सा है?

लॉलीपॉप लागेलू गाने के अलावा मुझे और कोई गाना याद नहीं है।

आपके सिंगिंग करियर के दौरान ऐसा कोई मोमेंट जो आपको आज भी याद हो और आप उसे भूल नहीं सकते हैं?

मेरा पहला अवार्ड जो था वो बहुत स्पेशल था, क्योंकि ऑफकोर्स वह पहला था। 2019 में ‘जी सिने अवार्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर’ का जो मुझे अवार्ड मिला था। उसमें मैंने एक स्पीच दी थी जो आज भी मुझे याद है। इसमें मैंने अपने अम्मा बाबा इनफैक्ट दुनिया के सारे पेरेंट्स को एक जवाब बोला था कि “अपने बच्चों के ख्वाब को सपोर्ट करो ताकि वो कल स्टेज पर ऐसे अवार्ड लेकर आपकी तारीफ करें”

जेनेटिक लैब में रिसर्च एसोसिएट के रूप में जॉब कर चुके हैं यासिर

सिंगिंग की दुनिया में आप अपना गुरु किसे मानते हैं?

बहुत सारे लोगों को। मैं बचपन से जिन लोगों को सुनता आ रहा हूँ, मैं उन्हें आज भी सुनता हूँ। मेरे लिए इनफ्लुएंसर्स चेंज नहीं हुए हैं। मैं शुरू से रफी साहब, किशोर दा, मन्ना डे, उदित नारायण, कुमार सानू, सोनू निगम, और फिर इसके बाद जिसे मैं बड़ा होते हुए सुन रहा था जैसे मोहित चौहान, आतिफ असलम, अरिजित सिंह, इन सभी को मैं अभी भी सुनता हूँ।

आप अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ बताइए?

बहुत सारे प्रोजेक्ट्स हैं। कुछ प्रोजेक्ट्स मैं खुद भी फीचर कर रहा हूँ इस बार, तो ये कुछ नया होगा। अनफॉर्टूनेट्ली मैं इन सारे चीजों को अभी डिस्क्लोज नहीं कर सकता और बॉलीवुड में ऐसे भी कुछ फिक्स भी नहीं होता।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via