IMG 20210425 WA0003

कोरोना संकट में PM की ‘मन की बात. आइये जानते हैं पीएम मोदी नें देशवासियों से क्या कहा.

कोरोना वायरस के बढते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत खतरनाक है. कोरोना वायरस लोगों की धैर्य और दुख सहने की परीक्षा ले रहा है. यह समय हौसले से लड़ाई लड़ने का है. पूरी ताकत के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीएम मोदी ने कहा कि देश के अलग-अलग कोने में इस चुनौतीपूर्ण समय में भी स्वयं सेवी संगठन आगे आकर दूसरों की मदद के लिए जो भी कर सकते हैं वो करने का प्रयास कर रहे हैं. इस बार, गांवों में भी नई जागरूकता देखी जा रही है. कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए लोग अपने गाँव की कोरोना से रक्षा कर रहे हैं, जो लोग, बाहर से आ रहे हैं उनके लिए सही व्यवस्थायें भी बनाई जा रही हैं.

वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर्स से बात की. डॉ. शशांक ने बताया कि लोग देरी से कोरोना का इलाज शुरू करते हैं. भारत में इलाज के बेस्ट प्रोटोकॉल मौजूद हैं और लोग ठीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के म्यूटेंट से घबराने की जरूरत नहीं है. यह कोरोना जितनी तेजी से फैल रहा है, लोग उतनी ही तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि वैक्सीन की अहमियत के बारे में सभी को पता है. वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान ना दें. वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर सभी योग्य लोग वैक्सीन लगवाएं.

इसी के साथ पीएम मोदी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स की तारीफ की. उन्होंने कहा कि लैब टेक्निशियन और एंबुलेंस ड्राइवर बड़े रिस्क लेकर काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने प्रेम वर्मा नाम के एक एंबुलेंस ड्राइवर से बात की. उन्होंने उनसे अपना निजी अनुभव पूछा और उनकी तारीफ की. एक तरफ देश, दिन-रात अस्पतालों, वेंटिलेटर्स और दवाईयों के लिए काम कर रहा है, तो दूसरी ओर, देशवासी भी, जी-जान से कोरोना की चुनौती का मुकाबला कर रहें है. ये भावना हमें कितनी ताकत देती है, कितना विश्वास देती है. ये जो भी प्रयास हो रहे हैं, समाज की बहुत बड़ी सेवा है. ये समाज की शक्ति बढ़ाते हैं

कोरोना को मात देने वाली प्रीति चतुर्वेदी ने कहा कि घबराना तो बिलकुल नहीं है. बहुत मेंटली स्टॉंग रहना है. इसके लिए मुझे योगा ने बहुत ज्यादा मदद की. सांस से जुड़े व्यायाम करती थी. मैंने बहुत सारा लिक्वीड लिया. स्टीम के साथ-साथ गार्गल किया और गर्म पानी लिया. मैंने दिन भर में इन सब चीज़ों को ही अपने जीवन में रोज लेती आई. इसी के साथ मैंने मेडीकेशन किया. योगा, आयुर्वेदिक चीजों के साथ-साथ काढ़ा भी लेना शुरू कर दिया था. काढ़ा अभी भी ले रही हूं और अपनी इम्यू सिस्टम को मजबूत कर कोरोना को मात दिया।

Share via
Send this to a friend