police

पासिंग आउट परेड नहीं होने के कारण 646 लोगों को अंडर ट्रेनिंग रखा गया

पासिंग आउट परेड नहीं होने से तीन साल बाद भी पुलिस रेडियो ऑपरेटर की ट्रेनिंग पूरी नहीं हो पायी है. साल 2018 में पुलिस रेडियो ऑपरेटर के लिए 646 लोगों की नियुक्ति हुई थी. जिसका ट्रेनिंग सितंबर 2019 में पूरा होना था, लेकिन पासिंग आउट परेड नहीं होने के कारण 646 लोगों को अंडर ट्रेनिंग रखा गया है.

इसे भी पढ़े :-

दिल्ली में हुई नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या को लेकर बोकारो में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने किया प्रदर्शन

तीन साल बाद भी सर्विस नहीं हुआ परमानेंट
पासिंग आउट परेड नहीं होने से पुलिस रेडियो ऑपरेटर को अंडर ट्रेनिंग रखा गया है. जिस कारण तीन साल बाद भी सर्विस परमानेंट नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि ट्रेनिंग पूरा होने के बाद पासिंग आउट परेड में शपथ दिलाया जाता है. जिसके बाद सर्विस परमानेंट होता है.

इसे भी पढ़े :-

धनबाद के करमाटांड़ में एक युवक की लाश पेड़ पे लटकी मिली, प्रसाशन जाँच में जुटी

692 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी
जेएसएससी द्वारा पुलिस रेडियो ऑपरेटर के 692 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिनमें साल 2018 में 646 महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.
वहीं एक अभ्यर्थी का रिजल्ट पेंडिंग था. लेकिन रिजल्ट के बाद 46 पद रिक्त रह गए थे.

इसे भी पढ़े :-

महिला हॉकी टीम की झारखंडी खिलाड़ियों को 50 – 50 लाख मिलेंगें

पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू नहीं हो पायी है
कोरोना के कारण लंबे समय से बंद पड़े ट्रेनिंग सेंटरों को सरकार ने खोलने की अनुमति दे दी है. अनुमति मिलने के बावजूद पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू नहीं हो पायी है. 31 जुलाई को राज्य सरकार ने सभी स्‍कूल, कॉलेज और ट्रेनिंग सेंटर को खोलने का आदेश दिया है. इसके बावजूद पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने अबतक कोई आदेश जारी नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via