20250614 195928

सिमडेगा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम बैठक और सम्मान समारोह की तैयारियां पूरी

सिमडेगा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन अपनी वार्षिक आम सभा (एजीएम) और नवनिर्वाचित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) सदस्य श्रीराम पुरी के सम्मान समारोह को यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारियों में जुटा है। एसोसिएशन के सदस्य इस आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से कार्यरत हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने समारोह में पूरे परिवार के साथ शामिल होने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, “हर हाल में सिमडेगा में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा।” कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने भी परिवार सहित बैठक में शामिल होने की सहमति दी है और कहा, “हम दोनों भाइयों के नेतृत्व में जल्द ही स्टेडियम का शिलान्यास होगा।” क्षेत्रीय सांसद कालीचरण मुंडा ने दिल्ली में व्यस्तता के कारण समारोह में शामिल न हो पाने की बात कही, लेकिन अपने जिला प्रतिनिधि को कार्यक्रम में भेजने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ हमेशा खड़े हैं।

सिमडेगा उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी, और उप विकास आयुक्त ने भी समारोह में शामिल होने की स्वीकृति दी है। पूर्व विधायक बसंत लोंगा, पूर्व मंत्री बिमला प्रधान, और पूर्व मंत्री एनोस एक्का सहित उनके परिवार के सदस्य भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे। वहीं तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने सिमडेगा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा, “मैं संघ के साथ हूं। क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। मेरा मन और दिल हमेशा संघ के साथ है।”

सिमडेगा में क्रिकेट स्टेडियम और अकादमी के निर्माण की चर्चा जोरों पर है। जिला प्रशासन और जेएससीए के संयुक्त प्रयास से गरजा में इसके लिए जमीन उपलब्ध कराई जा चुकी है। इस आयोजन के माध्यम से क्रिकेट के विकास और स्टेडियम निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

Share via
Send this to a friend