हरी झंडी मिलते ही राजधानी एक्सप्रेस ने पकड़ा लोहरदगा का रास्ता।
लोहरदगा-टोरी रेल मार्ग से चलनेवाली रांची-नयी दिल्ली साप्ताहिक राजधानी स्पेशल ट्रेन (06145/06146) का गुरुवार को पहला परिचालन हुआ. शाम 6:25 बजे रांची रेलवे स्टेशन से सांसद संजय सेठ, राज्यसभा संसद दीपक प्रकाश व महेश पोद्दार, विधायक सीपी सिंह और डीआरफम प्रदीप गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया.
इन्हे भी पढ़े :- बिस्सा मुंडा जयंती के मौके पर देश भर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जायेगा।
रांची- नयी दिल्ली साप्ताहिक राजधानी स्पेशल (06145) रांची रेलवे स्टेशन से हर गुरुवार शाम 6:25 रवाना होगी और शुक्॒वार दिन के 11:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी . इस ट्रेन का ठहगव बरवाडीह, डालटनगंज, गढ़वा रोड, पंडित दीनदयाल , प्रयागराज और कानपुर स्टेशन पर होगा. हर स्टेशनों पर ट्रेन समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, नयी दिल्ली-रांची साप्ताहिक राजधानी स्पेशल ट्रेन (06146) नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर बुधवार शाम 4:00 बजे खुलेगी और गुरुवार सुबह 8:50 बजे रांची पहुंचेगी.
इन्हे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री करेंगे बिरसा मुंडा स्मृति उधान का उद्घाटन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे साथ।