RAIL025214 1636666250 1636666250

हरी झंडी मिलते ही राजधानी एक्सप्रेस ने पकड़ा लोहरदगा का रास्ता।

लोहरदगा-टोरी रेल मार्ग से चलनेवाली रांची-नयी दिल्ली साप्ताहिक राजधानी स्पेशल ट्रेन (06145/06146) का गुरुवार को पहला परिचालन हुआ. शाम 6:25 बजे रांची रेलवे स्टेशन से सांसद संजय सेठ, राज्यसभा संसद दीपक प्रकाश व महेश पोद्दार, विधायक सीपी सिंह और डीआरफम प्रदीप गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- बिस्सा मुंडा जयंती के मौके पर देश भर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जायेगा।

रांची- नयी दिल्‍ली साप्ताहिक राजधानी स्पेशल (06145) रांची रेलवे स्टेशन से हर गुरुवार शाम 6:25 रवाना होगी और शुक्॒वार दिन के 11:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी . इस ट्रेन का ठहगव बरवाडीह, डालटनगंज, गढ़वा रोड, पंडित दीनदयाल , प्रयागराज और कानपुर स्टेशन पर होगा. हर स्टेशनों पर ट्रेन समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, नयी दिल्‍ली-रांची साप्ताहिक राजधानी स्पेशल ट्रेन (06146) नयी दिल्‍ली रेलवे स्टेशन से हर बुधवार शाम 4:00 बजे खुलेगी और गुरुवार सुबह 8:50 बजे रांची पहुंचेगी.

इन्हे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री करेंगे बिरसा मुंडा स्मृति उधान का उद्घाटन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे साथ।

Share via
Send this to a friend