20201018 163656

विलम्ब से भुगतान किए तो अब व्यापारियों की खैर नहीं : राजकुमार मेहता.

Latehar, MD Arbaz.

बालूमाथ प्रखंड के धाधु पंचायत के माकईयाटांड ग्राम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रमुख विनोद यादव ने की तथा संचालन पंचायत सहप्रमुख पवन यादव ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकुमार मेहता ने कहा कि अब यदि व्यापारी किसानों के खरीदे हुए सामग्री के बदले किया जाने वाला भुगतान विलम्ब से करते हैं तो नए कृषि बिल के नियमानुसार उन्हें दंड का प्रावधान भी किया गया है. दंड में न्यूनतम 25000 और अधिकतम ₹500000 तक का दंड लगाया जा सकता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुए अजित ओझा ने कहा कि कृषि बिल में मुख्यतः तीन अधिनियम को पारित किया गया है, तीनों प्रारूप किसानो के लिए वरदान साबित होगा, सांसद प्रतिनिधि रामदेव साव जी ने बिल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की. पूर्व महामंत्री संजय यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अब किसानों को कांग्रेस नहीं बहका सकती है, क्योंकि कांग्रेस के चरित्र को किसान समझ चुकी है. मंडल अध्यक्ष कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि बिल किसानों को हर संभव मदद प्रदान करेगी क्योंकि केंद्र की सरकार एक मददगार सरकार है जो पूर्व में भी किसानों की मदद करते आई है, इस वैश्विक महामारी के कालखंड में भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता के बीच सहयोग की है.

20201018 163705

कार्यक्रम को सूरज साह, उदय यादव और विनोद प्रजापति ने भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव कुमार यादव, कैलाश यादव, बिहारी यादव, विनोद प्रजापति, कविलास यादव, उदय यादव, मुकेश यादव, प्रेम यादव, मुकेश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via