Ramgarh mal

Ramgarh:विधायक ममता देवी की तय होगी सजा,रहेगी या जाएगी विधायकी फैसला आज

Ramgarh Mla News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हजारीबाग : विधायक ममता देवी की तय होगी सजा,रहेगी या जाएगी विधायकी फैसला आज

रांची: हजारीबाग के बड़कागांव में हुए गोलीकांड में दोषी करार रामगढ़ विधायक ममता देवी सहित अन्य 13 के मामले पर आज सुनवाई होगी। उन्हें 3 साल से अधिक की सजा मिल सकती है। और कोर्ट उन्हें सजा सुनाती है तो ममता देवी की विधायकी जानी तय है। फिलहाल ममता सहित अन्य आरोपियों सेंट्रल जेल हजारीबाग में है। बता दें कि मामता देवी को 8 दिसंबर को हजारीबाग कोर्ट के आदेश पर हिरासत में लिया गया था।

लंबी सजा होनी की उम्मीद

सरकार की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे अधिवक्ता शंकर बनर्जी ने कहा है कि वह 12 तारीख को अधिक से अधिक सजा की मांग करेंगे। बताया जा रहा है कि न्यायालय ने जितनी भी धाराएं ममता देवी पर लगायी गयी थीं, उनमें उन्हें दोषी माना है। इससे यह उम्मीद की जा रही है कि न्यायालय इन्हें लंबी सजा देगा। कहा जा रहा है कि जितनी धाराओं में उन्हें दोषी करार दिया गया है। उस मालूम हो कि कांग्रेस विधायक ममता देवी के साथ राजीव जायसवाल सहित अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है।

Share via
Send this to a friend