Img 20211211 Wa0063

मुख्यमंत्री ने अपना चेहरा तो चमका लिये, पर प्रमंडलीय मुख्यालय हजारीबाग क्यों है अंधेरे में: जयंत सिन्हा

आकाश शर्मा/अशोक
रामगढ़।
हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा (jayannt sinha) ने 11 दिसंबर दिन शनिवार को क्षेत्र के कटकमसांडी पश्चमी मंडल के बहीमर चौक,कटकमसांडी चौक, ढोठवा चौक, आराभुसाई चौक, कुरहागढ़ा चौक में जनता के बीच जाकर जनजागरण किए। जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान कई लोगों ने सांसद को आवेदन देकर अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। मुख्य समस्याओं में हज़ारीबाग जिले में हो रही बिजली की कटौती तथा जनता को हो रही परेशानियों के बारे में बताया गया। सांसद ने हज़ारीबाग में 11दिसंबर को हो रहे मुख्यमंत्री(cm) के कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए। सीधे तौर पर कहा कि जहां जनता बिजली, पानी (water) और रोड़ के लिए परेशान हैं। वहां सरकार एक छलावा कर खानापूर्ति कर रही। “सरकार आपके द्वार”कार्यक्रम कर रही है। मुख्यमंत्री से उन्होंने पूछा है, कि “अपना चेहरा तो चमका दिये पर, प्रमंडलीय मुख्यालय हजारीबाग क्यों अंधेरे में है?
इस दौरान सांसद ने जरूरत मंदो के बीच “कोविड स्वछता किट” का वितरण किए।

इन्हे भी पढ़े : ‘महंगाई हटाओ महारैली’ में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के नेतृत्व में विभिन्न जिलों से हजारों नेता और कार्यकर्तागण शामिल हुए।
Img 20211211 Wa0062
साथ ही जनता को यह संदेश भी दिया की कोरोना (corona) महामारी के लक्षण “ओमीक्रोंन” नामक इस नए वेरिएंट की वायरस से हमें ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। “कोरोना हारेगा अभियान” के तहत में क्यूंकि “दो गज की दूरी और मास्क है बहुत जरूरी “। वही सांसद ने उपस्वास्थ्य केंद्र, कटकमसांडी में ऑक्सीजन पाइपलाइन प्रणाली का निरीक्षण किया। कहा “तीसरी लहर को लेकर रहना होगा हमें और भी चौकस” रहना है। कटकमसांडी के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा करके उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी तथा मुखिया और मंडल अध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिया। जगह जगह ग्रामीणों ने सांसद का जोर दार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via