Ranchi

RANCHI: कांग्रेस के डीएनए में है आदिवासी समाज का विरोध करना: शिवशंकर उराँव

 

RANCHI: विधायक इरफ़ान अंसारी के बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस से माफ़ी माँगने को कहा

विधानसभा सदन में आदिवासी समाज पर कांग्रेस के विधायक द्वारा ग़लतबयानी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला बोला।

कहा कि कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी के ब्यान से कांग्रेस की मानसिकता एक बार फिर सामने आ गई है। यह कांग्रेस के बीमार हो चुकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता इरफ़ान अंसारी के ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण बयान की घोर निन्दा के साथ विरोध करता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। इस समाज को कांग्रेस ने हमेशा छलने का कार्य किया है। आदिवासी समाज को सम्मान देना इनके नीति नियत में कभी नहीं रहा है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को लेकर कांग्रेस पार्टी के विधायक इरफान अंसारी की मानसिकता तो देखिए, कह रहे – ‘आदिवासी इतना तेज कैसे हो सकता है।’ इस बयान से कांग्रेस की मानसिकता सामने आ गई है। कांग्रेस विधायक द्वारा सदन में बयान देना अतिदुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को लेकर कांग्रेस पार्टी की यही मानसिकता सदियों से चली आ रही है, उनके लिए सिर्फ एक परिवार ही सब कुछ है। उरांव ने कहा कि कांग्रेस के बयान से केवल भाजपा ही नहीं, समूचा जनजाति समाज मर्माहत है। कांग्रेस ब्यान पर माफ़ी माँगे अन्यथा भाजपा इसे बर्दास्त नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via